IPL 2023 Points Table Update: आईपीएल 2023 में शनिवार को दो बड़े मुकाबले खेले गए. पहले मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया, जिसमें आरसीबी ने दिल्ली को 23 रनों से हराया. वहीं, दिन का दूसरा मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया था, जिसमें पंजाब ने लखनऊ को आखिरी ओवर में पटखनी दी. इन दो बड़े मुकाबलों के बाद आईपीएल 2023 की प्वाइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव देखने को मिला. टेबल का तो चलिए जानते हैं क्या प्वाइंट्स टेबल का ताजा हाल.
आईपीएल 2023 प्वाइंट्स टेबल पर नजर डालें तो राजस्थान रॉयल्स की टीम पहले स्थान पर बरकरार है. राजस्थान की टीम चार में से 3 मैच जीतकर 6 अंक और बेहतर नेट रन रेट के साथ पहले नंबर पर बनी हुई है. इसके बाद दूसरे नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम है. जिसने अब तक 5 मुकाबलों में से 3 मैच जीत हैं और 6 अंक के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद है. जबकि तीसरे स्थान पर गत चैंपियन गुजरात टाइंटस है, जिसने 4 मैचों में से 3 में जीत हासिल की है. वहीं, लखनऊ को हराने के बाद पंजाब किंग्स अब चौथे नंबर पर पहुंच गई है. टीम ने 5 में से 3 मैचों में जीत दर्ज की है. इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स 4 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है.
इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद क्रमश: छठे, सातवें, और आठवें स्थान पर है. इन सभी टीमों के पास 4-4 अंक हैं. उसके बाद 9वें स्थान पर मुंबई इंडियंस की टीम है, जो 3 मैचों में से केवल 1 में जीत दर्ज कर पाई है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की यह लगातार 5वीं हार है और वह अभी भी टेबल में सबसे नीचे हैं.
आपको बता दें कि आईपीएल 2023 में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इस बार टूर्नामेंट नए नियम के साथ पुराने फॉर्मेट में खेला जा रहा है. टीमें होम-एंड-अवे प्रारूप में मैच खेल रही हैं. इंपैक्ट प्लेयर का नियम लागू किया गया है. इस बार 10 फ्रेंचाइजी टीमों को A और B ग्रुप में बांटा है. हर मैच के साथ टूर्नामेंट और अंक तालिका काफी रोमांचक हो जाएगी. ग्रुप स्टेज खत्म होने के बाद अंक तालिका में टॉप 4 टीम आगे प्लेऑफ खेलेगी जबकि 6 टीमों का खिताब जीतने का सपना टूटेगा.