IPL 2023 Points Table: CSK पर KKR की जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में हुआ बड़ा फेरबदल, जानिए टीमों का ताजा हाल
IPL 2023: आईपीएल 2023 के 61वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराकर सीएसके का खेल बिगाड़ दिया है. केकेआर इस जीत के साथ ही खुद को प्लेऑफ की रेस में बनाए रखा है. वहीं, सीएसके की इस हार से मुंबई को फायदा हुआ है.
IPL 2023 Points Table: आईपीएल 2023 में अब तक 61 मुकाबले खेले जा चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई भी टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी है. रविवार (14 मई) को खेले गए 61वें लीग मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को चेपॉक स्टेडियम में 6 विकेट से मात देने के साथ ही खुद को प्लेऑफ की रेस में बनाए रखा है. सीएसके पर जीत के बाद केकेआर की टीम प्वाइंट्स टेबल में 7वें स्थान पर पहुंच गई है. वहीं, एसएस धोनी की टीम इस हार के बाद भी प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर बरकरार है,
गुजरात, चेन्नई, मुंबई और लखनऊ टॉप-4 में
प्वाइंट्स टेबल में फिलहाल टॉप-4 पर गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स टीम का कब्जा है. गुजरात ने अब तक खेले 12 मैचों में से 8 में जीत हासिल करने के बाद 16 अंकों के साथ पहले स्थान पर काबिज है. टीम का नेट रनरेट 0.761 का है. दूसरे स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स 13 मैचों में 15 अंकों के साथ है और उनका नेट रनरेट 0.381 का है. मुंबई इंडियंस इस समय प्वाइंट्स टेबल में 12 मैचों में 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है. मुंबई का नेट रेट इस समय -0.117 का है. वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स 13 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है और उनका नेट रनरेट 0.309 का है.
All eyes 👀 on the 𝙋𝙤𝙞𝙣𝙩𝙨 𝙏𝙖𝙗𝙡𝙚!
At the end of Match 6️⃣1️⃣ of #TATAIPL 2023, here’s how the Points Table stands! 🙌
Which position is your favourite team on currently? 🤔 pic.twitter.com/WWqob5cAA1
— IndianPremierLeague (@IPL) May 14, 2023
राजस्थान को हराकर आरसीबी ने लगाई लंबी छलांग
वहीं, रविवार को ही खेले गए पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 112 रनों की बड़ी जीत के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अब प्वाइंट्स टेबल में सीधे 5वें स्थान पर पहुंच गई है. आरसीबी के 12 मैचों में 12 अंक होने के साथ नेट रनरेट 0.166 का है. राजस्थान रॉयल्स अब छठे स्थान पर पहुंच गई है और उनका नेट रनरेट 0.140 का है. इसके अलावा केकेआर की चेन्नई के खिलाफ जीत के बाद पंजाब किंग्स अब प्वाइंट्स टेबल में 12 अंकों के साथ 8वें स्थान पर खिसक गई है. पंजाब का नेट रनरेट अभी -0.268 का है.
दिल्ली हुई प्लेऑफ रेस से बाहर
वहीं, प्वाइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम है जिसने अभी तक 11 मैचों के बाद 4 में जीत हासिल की है. हैदराबाद का नेट रनरेट -0.471 का है. इस सीजन प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम दिल्ली कैपिटल्स है, जो कि 12 मैचों में सिर्फ 4 में ही जीत हासिल कर सकी और प्वाइंट्स टेबल में 8 अंकों के साथ आखिरी स्थान पर है.