IPL Points Table 2023: KKR की जीत के बाद कितना बदला प्वाइंट्स टेबल? यहां जानिए सभी टीमों का हाल
SRH vs KKR: सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मुकाबले के बाद आईपीएल 2023 प्वाइंट्स टेबल में कोई भी बदलाव नहीं हुआ. मैच अपने नाम करने के बावजूद केकेआर आठवें पायदान पर हैं.
IPL 2023 Points Table: हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए आईपीएल 2023 के 47वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 5 रन से रोमांचक जीत दर्ज की. इस मैच में केकेआर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 171 रन बनाए थे. जवाब में हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 166 रन ही बना सकी. इसी के साथ केकेआर ने इस सीजन में अपनी चौथी जीत दर्ज की और प्लेऑफ की उम्मीदों को भी जिंदा रखा है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि इस मुकाबले के बाद आईपीएल 2023 प्वाइंट्स टेबल में क्या फेरबदल हुए.
प्वाइंट्स टेबल में नहीं हुआ कोई बदलावहैदराबाद बनाम कोलकाता मैच के बाद अगर आईपीएल 2023 प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो इस हार-जीत से प्वाइंट्स टेबल में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है. केकआर ने इस मुकाबले को भले ही जीत लिया हो, लेकिन अंक तालिक में उनके स्थान में कोई फर्क नहीं पड़ा. कोलकाता ने इस सीजन में अब तक 10 मैच खेले हैं, इसमें से उन्हें 4 में जीत मिली है वहीं 6 में हार का सामना करना पड़ा है. 8 अंकों के साथ टीम प्वाइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर है. वहीं हैदराबाद ने अब तक खेले 9 मैचों में से सिर्फ तीन मुकाबले जीते हैं और 6 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. 6 अंकों के साथ टीम प्वाइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर है.
वहीं, गत चैंपियन गुजरात टाइटंस 12 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल के टॉप पर बनी हुई है. जबकि दूसरे नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स और तीसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम है. लखनऊ और चेन्नई दोनों के पास 11-11 अंक हैं. इसके अलावा चौथे, पांचवें, छठे और सातवें नंबर पर क्रमशः राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स की टीम काबिज है. राजस्थान, बैंगलोर, मुंबई और पंजाब के 10-10 अंक हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स 8वें नंबर पर है. जबकि इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद नौवें और दिल्ली कैपिटल्स दसवें नंबर पर काबिज है. कोलकाता के 8 अंक तो हैदराबाद और दिल्ली के 6-6 अंक हैं.
Also Read: SRH vs KKR IPL Highlights: केकेआर ने हैदराबाद को 5 रनों से हराया, वरुण चक्रवर्ती बने जीत के हीरो