IPL Points Table 2023: चेन्नई को हराकर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची राजस्थान, धोनी की CSK को लगा बड़ा झटका
IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स पर शानदार जीत दर्ज कर आईपीएल 2023 की प्वाइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल कर लिया है. वहीं एमएस धोनी की अगुवाई वाली सीएसके को इस हार से भारी नुकसान हुआ है.
IPL 2023 Points Table: आईपीएल 2023 में गुरुवार को खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स को 32 रनों से हरा दिया. इस सीजन राजस्थान ने चेन्नई को दूसरी बार हराया. इस मैच के बाद प्वाइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव देखने को मिला. इस हार से सीएसके को भारी नुकसान हुआ है. चेन्नई इस हार के बाद पहले स्थान से सीधे तीसरे नंबर पर खिसक गई है. वहीं, चेन्नई पर जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2023 की प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है.
राजस्थान रॉयल्स ने टॉप पर किया कब्जाराजस्थान के खिलाफ मैच से पहले चेन्नई की टीम 7 मैचों में से 5 जीतकर 10 अंकों के साथ पहले स्थान पर काबिज थी, लेकिन अब राजस्थान की टीम ने मैच जीतकर पहला स्थान हासिल कर लिया है. संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान टीम अब 8 मैचों में से पांच में जीत दर्ज कर 10 अंकों और +0.939 नेट रनरेट के साथ पहले नंबर पर पहुंच गई है. वहीं गुजरात टाइटंस 7 मैचों में से 5 जीत दर्ज कर दूसरे नंबर पर मौजूद है. टीम के पास 10 अंकों और +0.580 का नेट रनरेट है. इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स अब तक 8 में से 5 जीत, 10 अंकों और +0.376 नेट रनरेट का साथ तीसरे नंबर पर है.
लखनऊ सुपर जायंट्स 7 में से 4 जीत, 8 अंक और +0.547 नेट रनरेट के साथ चौथे और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 8 में से 4 जीत, 8 अंक और -0.139 नेट रनरेट के साथ पांचवें नंबर पर मौजूद है. वहीं, पंजाब किंग्स 7 में से 4 जीत, 8 अंक और -0.162 नेट रनरेट के साथ छठे, कोलकाता नाइठ राइडर्स 8 में से 3 जीत, 6 अंक और -0.027 नेट रनरेट के साथ सातवें, मुंबई इंडियंस 7 में से 3 जीत, 6 अंक और -0.620 नेट रनरेट के साथ आठवें, सनराइजर्स हैदराबाद 7 में से 2 जीत, 4 अंक और -0.725 नेट रनरेट के साथ नौवें और दिल्ली कैपिटल्स 7 में से 2 जीत, 4 अंक और -0.961 नेट रनरेट के साथ 10वें यानी आखिरी नंबर पर मौजूद है.