Loading election data...

IPL Points Table: गुजरात की बड़ी जीत के बाद भी CSK की प्वाइंट्स टेबल पर बादशाहत कायम, जानिए बाकी टीमों का हाल

गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 55 रनों से हरा दिया है. इस जीत के बाद गुजरात की टीम प्वाइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर काबिज हो गई है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स का जलवा प्वाइंट्स टेबल के टॉप पर बरकरार है.

By Saurav kumar | April 26, 2023 7:58 AM
an image

CSK on top of IPL Points Table: गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 55 रनों से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने मुंबई को 208 रनों का लक्ष्य दिया. मुंबई इस बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआत में ही लड़खड़ा गयी और 20 ओवर में सिर्फ 152 रन ही बना सकी. वहीं इस बड़ी जीत के बाद भी गुजरात टाइटंस की टीम प्वाइंटस् टेबल पर महेंद्र सिंह धोनी की टीम सीएसके को मात नहीं दे सकी और उसे अभी दूसरे स्थान से ही संतोष करना पड़ा.

चेन्नई सुपर किंग्स का टॉप पर जलवा बरकरार

आईपीएल के मौजूदा सीजन के प्वाइंट्स टेबल पर महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स का जलवा कायम है. सीएसके अबतक 5 मुकाबले अपने नाम कर सकी है और ऊसके 10 अंक है और उनका नेट रनरेट 0.662 का है. वहीं चेन्नई के बाद दूसरे स्थान पर गुजरात टाइटंस है. गुजरात के भी 10 अंक है हालांकि वह नेट रन रेट 0.580 चेन्नई से थोड़ी पीछे है.

बाकी टीमों का क्या है हाल

चेन्नई और गुजरात के बाद तीसरे स्थान पर राजस्थान रॉयल्स है संजू सैमसन की टीम ने ने अबतक 7 मुकाबले खेले हैं. जिसमें टीम ने 4 मुकाबले जीते हैं जबकि तीन में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. राजस्थान के अभी 8 अंक और उनका नेट रनरेट 0.8444 का है. चौथे स्थान पर लखनऊ की टीम है उनके 8 अंक और उनका नेट रनरेट 0.547 है. पांचवें स्थान पर आरसीबी है आरसीबी के अभी 8 अंक और उनका नेट रनरेट -0.008 का है.

Also Read: RCB vs KKR Playing 11: आरसीबी को उनके घर में हराना केकेआर के लिए नहीं होगा आसान, यहां जानिए प्लेइंग 11

आरसीबी के बाद छठे स्थान पर पंजाब किंग्स है उनके भई 8 अंक है और उनका नेट रनरेट -0.162 का है. मुंबई इंडियंस अभी सातवें स्थान पर उन्हें तीन मुकाबले में जीत मिली है. अभी मुंबई के 6 अंक और -0.620 नेट रनरेट है. प्वाइंट्स टेबल पर आठवें स्थान पर केकेआर है टीम को दो मुकाबले में जीत मिली है. अभी केकेआर के 4 अंक और -0.186 नेट रनरेट है. नौंवे स्थान पर सनराइजर्स हैदराबाद है टीम के अभी 4 अंक. प्वाइंट्स टेबल पर आखिरी स्थान दिल्ली कैपिटल्स का है. दिल्ली को अभी तक सिर्फ 2 मुकाबले में जीत मिली है.   

Exit mobile version