IPL 2023: खुद को आईपीएल प्लेयर बता दो युवतियों को क्रिकेटर बनाने का दिखाया सपना, ठगे 13 लाख रुपये

दिल्ली पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. यह युवक खुद को आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स का खिलाड़ी बता दो युवतियों के साथ 13 लाख रुपये की ठगी के आरोप में अरेस्ट किया गया है.

By Saurav kumar | May 24, 2023 10:28 AM
an image

आईपीएल के 16वें सीजन का रोमांच सिर-चढ़कर बोल रहा है. फैंस को हर दिन एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. वहीं आईपीएल के इसी रोमांच के बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल, दिल्ली पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. यह युवक खुद को आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स का खिलाड़ी बता दो युवतियों के साथ 13 लाख रुपये की ठगी के आरोप में अरेस्ट किया गया है.

क्या है पूरा मामला

पूरा मामला दिल्ली के प्रीत विहार थाने से सामने आया है. यहां प्रीत विहार पुलिस ने बुलंदशहर स्थित करोरा गांव निवासी गगन शर्मा के रूप में हुई है. आरोपित ने दो युवतियों को रणजी ट्रॉफी में चयन और सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर 13 लाख रुपये की ठगी की थी. इस मामले की जानकारी देते हुए जिला पुलिस  उपायुक्त अमृता गुगुलोथ ने बताया कि स्वाति त्यागी और अन्नया जैन नाम की दो युवतियों ने ठगी की शिकायत दी थी. दोनों युवतियां दोस्त हैं. स्वाती त्यागी को क्रिकेट पसंद है, जबकि उसकी सहेली को सरकारी नौकरी की तलाश थी. ऐसे में दोनों इसी के कारण युवक के झांसे में आ गईं और लाखों की ठगी का शिकार हो गईं.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि गगन शर्मा ने पीड़िता स्वाति त्यागी को एक स्पोर्ट्स कंपनी की स्पॉन्सरशिप की मदद से रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में खिलाने का ऑफर दिया. उसने बाद में खिलाड़ी को कंपनी से एक फेक चेक और स्पॉन्सरशिप का पत्र दिया. वहीं इसने एक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक में नौकरी दिलाने में मदद करने की पेशकश की और उसे एक जाली नियुक्ति पत्र दिया. इन दोनों के लिए उसने 13 लाख रुपये की ठगी की. यह मामला सामने आने के बाद सभी चौंक गए हैं. खासतौर पर आईपीएल के बीच ऐसा मामला सामने आने के बाद सभी काफी सतर्क हो गए हैं.

Also Read: LSG vs MI Dream11: लखनऊ और मुंबई के ये खिलाड़ी आपको बनाएंगे मालामाल! यहां देखिए बेस्ट ड्रीम11 टीम

Exit mobile version