IPL 2023, Punjab Kings: आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है. वहीं, इससे पहले शिखर धवन की अगुआई वाली पंजाब किंग्स (PBKS) को बड़ा झटका लगा है. इंग्लैंड के आक्रामक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) आईपीएल में पंजाब किंग्स के पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे. दरअसल, इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने दिसंबर में उन्हें लगी घुटने की चोट से उबरने के बाद अब तक ‘फिटनेस क्लीयरेंस’ नहीं दी है. बता दें कि पंजाब किंग्स की टीम आईपीएल में अपने अभियान की शुरुआत एक अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ करेगी.
गौरतलब है कि दिसंबर में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट पदार्पण के दौरान चोटिल होने के बाद से लिविंगस्टोन ने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है. इस 29 वर्षीय खिलाड़ी को पिछले साल स्वदेश में ‘द हंड्रेड’ प्रतियोगिता में खेलने के दौरान भी टखने में चोट लगी थी. आईपीएल के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘वह कम से कम पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे है क्योंकि ईसीबी उनकी फिटनेस जांचने के लिए स्कैन करा रहा है. दूसरे मैच से वह उपलब्ध होने चाहिए.’ वहीं, लिविंगस्टोन ने बुधवार को सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह नेट पर बल्लेबाजी करते हुए दिख रहे थे.
लिविंगस्टोन के लिए पिछला सत्र आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ रहा, जिसमें उन्होंने 14 मैच में 36.42 की औसत से 437 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 182.08 रहा. इंग्लैंड के इस क्रिकेटर को बड़े शॉट खेलने की उनकी क्षमता के लिए जाना जाता है और वह राष्ट्रीय टीम की ओर से 12 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 29 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल चुके हैं. पिछले सत्र में उन्होंने अपनी स्पिन गेंदबाजी से छह विकेट भी चटकाए थे.
Also Read: IPL 2023: श्रेयस अय्यर की इंजरी पर KKR के कोच चंद्रकांत पंडित ने दिया बड़ा बयान, बताया कब करेंगे वापसी
आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने इंग्लैंड के ही सैम करेन पहले ही पंजाब की टीम के साथ जुड़ चुके हैं. वहीं, लिविंगस्टोन के अलावा टीम को दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा की भी कमी खलेगी जो राष्ट्रीय टीम का हिस्सा होने के कारण केकेआर के खिलाफ मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे. वह मंगलवार को जोहानिसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच अंतिम टी20 मुकाबले में खेले थे. रबादा के तीन अप्रैल को भारत पहुंचने की उम्मीद है, जिसके दो दिन बाद टीम को राजस्थान रॉयल्स से भिड़ना है.