19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2023: पंजाब किंग्स ने किया बड़ा बदलाव, चोटिल राज अंगद बावा की जगह टीम में शामिल हुआ ये धाकड़ खिलाड़ी

IPL 2023: आईपीएल 2023 सीजन में चोट और खिलाड़ियों की रिप्लेसमेंट का सिलसिला जारी है. इस बीज पंजाब किंग्स ने चोटिल राज अंगद बावा की जगह घरेलू खिलाड़ी गुरनूर सिंह बरार को टीम में शामिल कर लिया है.

IPL 2023, Punjab Kings: आईपीएल 2023 के बीच पंजाब किंग्स की टीम ने बड़ा बदलाव किया है. टीम ने बुधवार को चोटिल राज अंगद बावा की जगह युवा ऑलराउंडर गुरनूर सिंह बराड़ को टीम में शामिल कर लिया है. बता दें कि पिछले सीजन में पंजाब किंग्स की तरफ से दो मैच खेलने वाले बावा बाएं कंधे की चोट के कारण मौजूदा आईपीएल से बाहर हो गए हैं. जिसके बाद फ्रेंचाइजी ने बराड़ को 20 लाख रुपए देकर टीम में शामिल किया है.

पंजाब के लिए फर्स्ट क्लास में खेलते हैं गूरनूर सिंह बराड़

बता दें कि 22 साल के गूरनूर सिंह बराड़ बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. उन्होंने पिछले साल दिसंबर में पंजाब की तरफ से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया था. बराड़ ने अब तक 5 प्रथम श्रेणी और 1 लिस्ट-ए का मैच खेला है. फर्स्ट क्लास मैचों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 26.75 की औसत से 107 रन बनाए हैं. इसमें बराड़ ने एक अर्धशतक जड़ा है. उनका हाई स्कोर 64 रनों का रहा है. वहीं, फर्स्ट क्लास मैचों में गेंदबाजी करते हुए गुरनूर ने 45.57 की औसत से कुल 7 विकेट चटकाए हैं. जबकि अपने इकलौते लिस्ट-ए मैच में गुरनूर सिंह ने गेंदबाजी करते हुए 1 विकेट अपने नाम किया है.


आज राजस्थान से भिड़ेगी पंजाब की टीम

गौरतलब है कि पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2023 में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है. टीम ने अपने पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 7 रन से जीत हासिल की थी. वहीं, अब टीम अपना दूसरा मैच आज यानी 5 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गुवाहाटी में खेलेगी.  यह मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा.

Also Read: PKBS vs KKR Dream11 Prediction: ये प्लेयर्स बना सकते हैं आपको करोड़पति! यहां जानिए बेस्ट ड्रीम 11 टीम
पंजाब किंग्स टीम स्क्वॉड

शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (w), भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, सैम कुरेन, सिकंदर रजा, नाथन एलिस, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, ऋषि धवन, मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत सिंह भाटिया, अथर्व तायदे, मोहित राठी, शिवम सिंह, राज बावा, विध्वथ कावेरप्पा, कागिसो रबाडा, बलतेज सिंह.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें