IPL 2023: हैदराबाद के खिलाफ बड़ी जीत के बाद पंजाब किंग्स की चुनौती के लिए तैयार है राजस्थान रॉयल्स
बुधवार को आईपीएल 2023 के लीग मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का सामना पंजाब किंग्स से होगा. पंजाब ने अपने पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद पर बड़ी जीत दर्ज की है. वहीं राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो एक बार फिर जोस बटलर और युजवेंद्र चहल जबरदस्त फॉर्म में हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार जीत से आत्मविश्वास से भरा राजस्थान रॉयल्स अपनी संतुलित टीम के दम पर बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स के खिलाफ एक बार फिर मजबूत प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेगा. पिछले साल के उप विजेता रॉयल्स ने 72 रन की जीत के दौरान रविवार को हैदराबाद की टीम को खेल के हर विभाग में पछाड़ा. सलामी बल्लेबाजों यशस्वी जायसवाल और बेहतरीन फॉर्म में चल रहे इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान जोस बटलर तथा कप्तान संजू सैमसन के अर्धशतकों से रॉयल्स के बल्लेबाजों ने दबदबा बनाया.
पिछले मैच में चहल ने चटकाये 4 विकेट
टीम ने इसके बाद युजवेंद्र चहल (17 रन पर चार विकेट) और ट्रेंट बोल्ट (21 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी से सनराइजर्स के बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त किया. पंजाब किंग्स ने भी हालांकि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मोहाली में डकवर्थ – लुईस पद्धति के तहत सात रन की जीत के दौरान अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी क्षमता की झलक पेश की जिससे बुधवार को गुवाहाटी में होने वाले मुकाबले के रोमांचक होने की उम्मीद है.
Also Read: Watch: हाथ में नारियल पानी लिए धांसू अंदाज में R Ashwin ने ली राजस्थान रॉयल्स कैंप में एंट्री, वीडियो वायरल
रॉयल्स की बल्लेबाजी में गहराई
यह मैच रॉयल्स का ‘घरेलू’ मैच होगा और पूर्वोत्तर को पहली बार आईपीएल मुकाबले की मेजबानी का मौका मिलेगा. रॉयल्स की बल्लेबाजी में गहराई है. युवा यशस्वी ने 37 गेंद में 54 रन की पारी के दौरान दर्शाया कि वह कितनी तेजी से परिपक्व हुए हैं जबकि बटलर ने पिछले सत्र की फॉर्म को बरकरार रखते हुए 22 गेंद में 54 रन की पारी खेली. मध्य क्रम में हालांकि देवदत्त पडिक्कल और रियान पराग सस्ते में आउट हुए लेकिन वेस्टइंडीज के शिमरोन हेटमायर ने टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया.
चहल और अश्विन दिखा सकते हैं कमाल
रॉयल्स की गेंदबाजी भी मजबूत नजर आती है. टीम के पास बोल्ट के रूप में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक है. इसके अलावा दो दिग्गज भारतीय स्पिनर चहल और रविचंद्रन अश्विन भी टीम का हिस्सा हैं और पंजाब की टीम को पता है कि इनके खिलाफ बारसापारा स्टेडियम में उनकी राह आसान नहीं होगी. पंजाब के पास शीर्ष क्रम में शिखर धवन के रूप में अनुभवी भारतीय बल्लेबाज है.
पंजाब की गेंदबाजी आक्रमण में अर्शदीप पर निगाहें
टीम के गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह कर रहे हैं. टीम को हालांकि इंग्लैंड के आक्रामक बल्लेबाल लियाम लिवंगस्टोन का इंतजार है जिन्हें इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से फिटनेस क्लीयरेंस नहीं मिली है. उन्हें पिछले साल दिसंबर में घुटने में चोट लगी थी. आईपीएल इतिहास में 18 करोड़ और 50 लाख रुपये के साथ सबसे महंगे खिलाड़ी बने इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कुरेन, लिविंगस्टोन और अर्शदीप मौजूदा सत्र में पंजाब की टीम के लिए तुरुप के इक्के साबित हो सकते हैं.
टीमें इस प्रकार हैं
राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (कप्तान), अब्दुल बासित, मुरुगन अश्विन, रविचंद्रन अश्विन, केएम आसिफ, ट्रेंट बोल्ट, जोस बटलर, केसी करियप्पा, युजवेंद्र चहल, डोनोवन फरेरा, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, ओबेद मैकॉय , देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग, कुणाल सिंह राठौर, जो रूट, नवदीप सैनी, संदीप शर्मा, कुलदीप सेन, आकाश वशिष्ठ, कुलदीप यादव और एडम जम्पा.
पंजाब किंग्स : शिखर धवन (कप्तान), अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, राज बावा, राहुल चाहर, सैम कुरेन, ऋषि धवन, नाथन एलिस, हरप्रीत बरार, हरप्रीत सिंह, वी कावेरप्पा, लियाम लिविंगस्टोन, मोहित राठी, प्रभसिमरन सिंह, कागिसो रबादा , भानुका राजपक्षे, एम शाहरुख खान, जितेश शर्मा, शिवम सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, सिकंदर रजा और अथर्व तायड़े.
मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा.