IPL 2023: पर्पल कैप पर किसका कब्जा, ऑरेंज कैप पर कौन कर रहा राज, जानिए सबकुछ यहां
आईपीएल 2023 का रोमांच सिर चढ़कर बोल रहा है. इस ग्रैंड लीग में हर दिन एक से बढ़कर एख रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं. इन मुकाबलों के बीच ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस भी काफी रोमांचक बनी हुई है.
IPL 2023, Orange and Purple Cap: आईपीएल 2023 का रोमांच सिर चढ़कर बोल रहा है. इस ग्रैंड लीग में हर दिन एक से बढ़कर एख रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं. इन्हीं मुकाबलों के बीच पर्पल और ऑरेंज कैप की रेस भी काफी रोमांचक बनी हुई है. मैच दर मैच पर्पल और ऑरेंज कैप अलग-अलग खिलाड़ियों के पास जा रही है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि गुजरात बनाम मुंबई के मुकाबले तक ऑरेंज कैप और पर्पल कैप किसके पास है.
राशिद के पास पहुंची पर्पल कैप
आईपीएल 2023 में पर्पल कैप गुजरात टाइइंस के स्टार स्पिनर राशिद खान के पास पहुंच गई है. 16वें सीजन में राशिद ने अभीतक कमाल का प्रदर्शन किया है. वह अभी तक सबसे ज्यादा 14 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. उन्होंने मंगलवार को हुए मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए मोहम्मद सिराज को पीछे छोड़ पर्पल कैप पर कब्जा किया. वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मोहम्मद सिराज 13, तीसरे पर अर्शदीप सिंह 13 विकेट के साथ कायम हैं. आपको बता दें कि आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा. ऐसे में इस मैच में सिराज के पास पर्पल कैप फिर से वापस पाने का शानदार मौका होगा.
फाफ डुप्लेसी के पास है ऑरेंज कैप
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसी आईपीएल के मौजूदा सीजन में कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने अबतक खेले 7 मुकाबले में 405 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 5 अर्धशतक निकले हैं. इस कमाल के प्रदर्शन के दमपर डुप्लेसी अभी पहले स्थान पर काबिज हैं. डुप्लेसी के बाद ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे हैं उन्होंने अभी तक 314 रन बनाए हैं. वहीं इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर हैं. उन्होंने इस सीजन अबतक 306 रन बनाए हैं.