17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2023, RCB vs CSK: फिर चला धोनी का जादू, चेन्नई ने आरसीबी को उसके घर में दी मात

RCB vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 के 24वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 8 रन से हरा दिया. मैच में चेन्नई की टीम ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 226 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जवाब में आरसीबी की टीम 8 विकेट खोकर 218 रन ही बना सकी.

RCB vs CSK, IPL 2023: डेवोन कॉन्वे के 45 गेंद में 83 रन और शिवम दुबे के 27 गेंद में 52 रन की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स ने सोमवार को आईपीएल के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आठ रन से हरा दिया. इस मुकाबले में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया हालांकि चेन्नई ने इस फैसले को गलत साबित करते हुए 20 ओवर में 226 रन ठोक डाले थे. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी के कप्तान डुप्लेसी ने 33 गेंद में 62 और ग्लेन मैक्सवेल ने 36 गेंद में 76 रन बनाकर मैच का नक्शा बदलने की कोशिश की. दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 126 रन जोड़कर जीत की उम्मीद जगा दी थी. हालांकि वह आरसीबी को जीत नहीं दिला सके और टीम को 8 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

डुप्लेसी और मैक्सवेल की अर्धशतकीय पारी बेकार गई

आरसीबी की शुरूआत बेहद खराब रही और फॉर्म में चल रहे विराट कोहली को आकाश सिंह ने पवेलियन भेज दिया. महिपाल लोमरोर भी खाता खोले बिना आउट हो गए. इसके बाद मैक्सवेल ने अगले ओवर में आकाश को दो छक्के लगाकर हाथ खोले. डुप्लेसी ने भी तुषार देशपांडे को दो चौके और एक छक्का लगाया. आकाश के अगले ओवर में डुप्लेसी ने दो चौके और एक छक्का जड़ा. डुप्लेसी ने अपना अर्धशतक 23 गेंद में और मैक्सवेल ने 24 गेंद में पूरा किया. आरसीबी का स्कोर दस ओवर के बाद दो विकेट पर 121 रन था.


आखिरी पांच ओवर में आरसीबी को चाहिए थे 58 रन

महीश तीक्षणा ने हालांकि मैक्सवेल को एम एस धोनी के हाथों लपकवाकर इस साझेदारी का अंत किया. अगले ओवर में डुप्लेसी भी मोईन अली की गेंद पर धोनी को कैच दे बैठे. आखिरी पांच ओवर में आरसीबी को 58 रन की जरूरत थी और अनुभवी दिनेश कार्तिक क्रीज पर थे लेकिन देशपांडे ने उन्हें आउट करके आरसीबी की उम्मीदें खत्म कर दी. इससे पहले चेन्नई ने आक्रामक शुरूआत की और कोंवे ने दूसरे ओवर में ही वेन पार्नेल को मिडविकेट में चौका लगाया और तीन गेंद बाद छक्का जड़ा. रूतुराज गायकवाड़ तीसरे ओवर में मोहम्मद सिराज की गेंद पर पार्नेल को कैच देकर लौटे.

Also Read: RCB vs CSK, Highlights: चेन्नई ने बैंगलोर को उसी के घर में चटाई धूल, 8 रन से जीता मैच
कॉनवे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक

कॉनवे ने दूसरे छोर से रन बनाने का सिलसिला जारी रखते हुए विजयकुमार विशाख को चौका जड़ा. अगली गेंद पर अजिंक्य रहाणे ने हुक शॉट पर चार रन लिये. रहाणे ने 20 गेंद में 37 रन बनाये. उन्होंने छठे ओवर में परनेल को दो चौके और एक छक्का लगाकर 15 रन निकाले. सातवें ओवर में गेंदबाजी को आये ग्लेन मैक्सवेल को आते ही कोंवे ने चौका लगाया. रहाणे और कोंवे ने लगभग हर ओवर में चौका या छक्का जड़ा. कॉनवे ने वानिंदु हसरंगा डिसिल्वा को दसवें ओवर में मिडविकेट पर ऊंचा छक्का लगाया. श्रीलंका के इस गेंदबाज ने हालांकि खतरनाक होती इस साझेदारी को तोड़कर रहाणे को पवेलियन भेजा.

शिवम दुबे ने भी खेली धमाकेदार पारी

कॉनवे ने इसी ओवर में दो रन लेकर लगातार दूसरा अर्धशतक पूरा किया. न्यूजीलैंड के इस बल्लेबाज ने फिर हसरंगा को चौका लगाकर दस ओवर में चेन्नई को दो विकेट पर 97 रन तक पहुंचाया. शिवम दुबे ने आते ही मैक्सवेल को छक्का लगाया जबकि कॉनवे ने विजयकुमार को लगातार दो चौके जड़े. दुबे ने हर्षल पटेल को लांग आन पर छक्का लगाया और सिराज को मिडविकेट पर चौका जड़ा. इसके बाद स्क्वेयर लेग पर छक्का लगाया. चेन्नई का स्कोर 15 ओवर के बाद दो विकेट पर 165 रन था. कॉनवे 16वें ओवर में पटेल की गेंद पर आउट हुए. उन्होंने रहाणे के साथ 74 और दुबे के साथ 80 रन की साझेदारी की. दुबे ने पार्नेल को छक्का लगाकर अर्धशतक पूरा किया लेकिन उसके बाद विकेट गंवा बैठे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें