15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RCB vs CSK Playing 11: चेन्नई और बैंगलोर में होगी रोमांचक टक्कर, यहां जानिए प्लेइंग 11

आईपीएल के 24वें मुकाबले में (17 अप्रैल) सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों के बीच यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

Royal Challengers Banglore vs Chennai Super Kings Playing 11: आईपीएल के 24वें मुकाबले में (17 अप्रैल) सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों के बीच यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. एक ओर आरसीबी की टीम को पिछले मुकाबले में दिल्ली के हाथों शानदार जीत मिली थी. वहीं दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स को पिछले मुकाबले राजस्थान रॉयल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में यह मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है. वहीं इस मुकाबले आज हम आपके बताएंगे दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स के बारे में बताएंगे.

पिच रिपोर्ट

चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी मानी जाती है. इस मैदान की बॉउंड्री बाकि मैदानों की तुलना में छोटी है, जिसका फायदा बल्लेबाज भरपूर उठाते हैं. हालांकि, स्पिन गेंदबाज विशेष रूप से लेग स्पिनर खेल के बीच के ओवरों के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. अभी तक इस मैदान पर खेले गए 84 मुकाबलों में से 46 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. ऐसे में ज्यादातर टीमें चिन्नास्वामी में चेस करना पसंद करती हैं, क्योंकि रात में ओस के कारण भी गेंदबाजी मुश्किल हो जाती है.

कब और कहां देखें लाइव?

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 3 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ‘जियो सिनेमा’ एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले स कते हैं.

Also Read: GT vs RR Playing 11: गुजरात और राजस्थान के बीच होगी रोमांचक जंग, जानिए प्लेइंग 11, हेड टू हेड और लाइव डिटेल्स
RCB vs CSK की संभावित प्लेइंग 11

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – विराट कोहली, फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वेन पर्नेल, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद सिराज.

चेन्नई सुपर किंग्स – रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, मोईन अली, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), ड्वेन प्रिटोरियस, आकाश सिंह और महीश तीक्षाना.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें