IPL 2023, RCB vs CSK Head to Head Stats: आईपीएल के 24वें मुकाबले में (17 अप्रैल) सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों के बीच यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. एक ओर आरसीबी की टीम को पिछले मुकाबले में दिल्ली के हाथों शानदार जीत मिली थी. वहीं दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स को पिछले मुकाबले राजस्थान रॉयल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में यह मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है. वहीं इस मुकाबले से पहले आज हम आपको दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े के बारे में बताएंगे.
इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच अबतक कुल 30 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इन मुकाबलों में महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई का पलड़ा आरसीबी पर भारी रहा है और टीम ने 19 मुकाबले अपने नाम किए हैं. वहीं दूसरी ओर विराट कोहली की आरसीबी ने 10 मुकाबले अपने नाम किया है. वहीं एक मुकाबला बिना किसी नतीजे के भी खत्म हुआ है. ऐसे में आंकड़ों के लिहाज से चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा आरसीबी पर भारी नजर आ रहा है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 3 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ‘जियो सिनेमा’ एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले स कते हैं.
Also Read: RCB vs CSK Playing 11: चेन्नई और बैंगलोर में होगी रोमांचक टक्कर, यहां जानिए प्लेइंग 11
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – विराट कोहली, फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वेन पर्नेल, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद सिराज.
चेन्नई सुपर किंग्स – रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, मोईन अली, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), ड्वेन प्रिटोरियस, आकाश सिंह और महीश तीक्षाना.