15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RCB vs CSK: एक दिन में Virat Kohli को लगे दो बड़े झटके, पहले आरसीबी को मिली हार, फिर लगा बड़ा जुर्माना

चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 के 24वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 8 रन से हरा दिया है. वहीं इस मैच के बाद आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली पर जुर्माना लगाया गया है.

RCB vs CSK, Virat Kohli Fined: चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 के 24वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 8 रन से हरा दिया है. बैंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में चेन्नई की टीम ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 226 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जवाब में आरसीबी की टीम 8 विकेट खोकर 218 रन ही बना सकी. वहीं इस मैच में हार के बाद कोहली को एक दिन में दो बड़े झटके लगे हैं. पहले उनकी टीम आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा वहीं मैच के बाद कोहली पर आईपीएल के नियमों के उल्लघंन करने को लेकर उनपर 10 फीसदी मैच फीस की कटौती की.

कोहली पर बीसीसीआई ने लिया बड़ा एक्शन

सोमवार को बीसीसीआई ने विराट कोहली को आईपीएल के नियमों का उल्लंघन करने का दोषी पाया. वहीं इसके बाद कोहली के मैच फीस के 10 फीसदी की कटौती की गई. दरअसल, कोहली को आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट की की आचार संहिता 2.2 के तहत लेवल 1 का दोषी पाया गया है. हालांकि इसके तहत कोहली ने क्या गलती की है यह अभी साफ नहीं हो सका है. लेवल 1 का दोषी पाए जाने के बाद मैच रेफरी का फैसला आखिरी माना जाता है. वहीं कोहली ने भी रेफरी के सामने अपनी गलती मान ली और सजा स्वीकार कर ली.

आपको बता दें कि विराट कोहली का बल्ला भी चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में चल नहीं चका और वह 4 गेंदों पर सिर्फ 6 रन बनाकर चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज आकाश सिंह की गेंद पर आउट हो गए.

Also Read: SRH vs MI Playing 11: मुंबई और हैदराबाद के बीच होगी रोमांचक जंग, मैच से पहले यहां जानिए प्लेइंग 11
रोमांचक मुकाबले में चेन्नई ने आरसीबी को हराया

डेवोन कॉन्वे के 45 गेंद में 83 रन और शिवम दुबे के 27 गेंद में 52 रन की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स ने सोमवार को आईपीएल के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आठ रन से हरा दिया. इस मुकाबले में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया हालांकि चेन्नई ने इस फैसले को गलत साबित करते हुए 20 ओवर में 226 रन ठोक डाले थे. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी के कप्तान डुप्लेसी ने 33 गेंद में 62 और ग्लेन मैक्सवेल ने 36 गेंद में 76 रन बनाकर मैच का नक्शा बदलने की कोशिश की. दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 126 रन जोड़कर जीत की उम्मीद जगा दी थी. हालांकि वह आरसीबी को जीत नहीं दिला सके और टीम को 8 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें