12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RCB vs DC: आज बैंगलोर और दिल्ली में होगी भिड़ंत, जानें प्लेइंग 11, हेड टू हेड और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

IPL 2023: आईपीएल 2023 में आज (15 अप्रैल) डबल हेडर के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा.

IPL 2023, DC vs RCB: आईपीएल 2023 में आज (15 अप्रैल) दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मैच आरसीबी के होम ग्राउंड एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों का इस सीजन में अब तक प्रदर्शन खराब रहा है. दिल्ली की टीम जहां चारों मैच में हार का सामना करना पड़ा है तो वहीं आरसीबी ने अपने तीन में से केवल एक मुकाबला जीता है. ऐसे में दोनों ही टीमें इस मैच के जरिए जीत की पटरी पर आना चाहेगी. तो आइए मैच से पहले जानते हैं कैसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स.

आरसीबी और दिल्ली का आमना-सामना

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम को पिछले 2 मुकाबलों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है. टीम को कोलकाता और लखनऊ के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इस समय टीम प्वाइंट्स टेबल में 2 अंकों के साथ 7वें स्थान पर स्थित है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स टीम अब तक इस सीजन में जीत का खाता भी नहीं खोल सकी है और 4 मैच गंवाने के बाद प्वाइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर है. बता दें कि आरसीबी और दिल्ली के बीच अब तक खेले गए 28 मुकाबलों में से 17 बार बैंगलोर की टीम ने जीत हासिल की है, जबकि 11 मैचों में दिल्ली ने जीत दर्ज की है.

RCB vs DC पिच रिपोर्ट

चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी मानी जाती है. इस मैदान की बॉउंड्री बाकि मैदानों की तुलना में छोटी है, जिसका फायदा बल्लेबाज भरपूर उठाते हैं. हालांकि, स्पिन गेंदबाज विशेष रूप से लेग स्पिनर खेल के बीच के ओवरों के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. अभी तक इस मैदान पर खेले गए 83 मुकाबलों में से 46 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. ऐसे में ज्यादातर टीमें चिन्नास्वामी में चेस करना पसंद करती हैं, क्योंकि रात में ओस के कारण भी गेंदबाजी मुश्किल हो जाती है.

Also Read: IPL Points Table 2023: KKR को हराकर SRH ने लगाई लंबी छलांग, प्वाइंट्स टेबल में हुआ बड़ा फेरबदल
RCB vs DC कब और कहां देखें लाइव?

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच शाम 3:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 3 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ‘जियो सिनेमा’ एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.

RCB vs DC की संभावित प्लेइंग 11

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – विराट कोहली, फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वेन पर्नेल, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद सिराज.

दिल्ली कैपिटल्स – पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर (कप्तान), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, ललित यादव, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), खलील अहमद, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया, मुस्ताफिजुर रहमान.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें