RCB vs KKR Playing 11: आरसीबी को उनके घर में हराना केकेआर के लिए नहीं होगा आसान, यहां जानिए प्लेइंग 11

आईपीएल 2023 का 36वां मुकाबला बुधवार (26 अप्रैल) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला आरसीबी के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा.

By Saurav kumar | April 26, 2023 1:46 PM
an image

RCB vs KKR Playing 11: आईपीएल 2023 का 36वां मुकाबला बुधवार (26 अप्रैल) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला आरसीबी के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. एक ओर आरसीबी की टीम कमाल के फॉर्म में चल रही है. टीम ने अपने पिछले मुकाबले में राजस्थान को मात दी थी. वहीं केकेआर के लिए अभी सबकुछ ठीक नहीं रहा है और टीम को पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में इस मुकाबले में दोनों टीमों की नजरें जीत पर होगी. वहीं इस बड़े मैच से पहले यहां जानिए क्या हो सकती हैं दोनों टीमों की प्लेइंग 11.

पिच रिपोर्ट

बैंगलोर की पिच पर इस सीजन जमकर रन बरस रहे हैं और बल्लेबाजों को बैटिंग करना काफी रास आ रहा है. हालांकि इस मैदान पर स्पिन गेंदबाजों को फायदा होता है. ऐसे में स्पिनर्स मैच में कमाल दिखा सकते हैं. मैच के दौरान ओस बड़ी भूमिका निभा सकता है. ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना यहां अच्छा फैसला माना जाएगा.

कब और कहां देखें मुकाबला

आरसीबी और कोलकाता के बीच आईपीएल 2023 का 36वां मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 7 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ‘जियो सिनेमा’ एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.

Also Read: Happy Birthday Sachin Tendulkar: अगर नहीं होता यह इंसान, तो क्रिकेट जगत को नहीं मिल पाते ‘भगवान’
आरसीबी और कोलकाता की संभावित प्लेइंग 11

आरसीबी: फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, प्रभुदेसाई, दिनेश कार्तिक, वानिंदु हसरंगा, डेविड विली, सिराज, हर्षल पटेल

इम्पैक्ट प्लेयर: व्यासक

केकेआर: जगदीसन, सुनील नारायण, नितीश राणा, जेसन रॉय, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, डेविड वाइज, उमेश यादव, चक्रवर्ती, कुलवंत खेजरोलिया, सुयश शर्मा

इम्पैक्ट प्लेयर: वेंकटेश अय्यर

Exit mobile version