21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RCB vs LSG: लखनऊ और बैंगलोर में किसका पलड़ा है भारी, यहां जानिए आंकड़े

RCB vs LSG Head to Head Stats: आईपीएल के 16वें (IPL 2023) सीजन में आज (10 अप्रैल) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स आमने-सामने होंगी. वहीं इस मुकाबले से पहले यहां जानिए दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े.

RCB vs LSG Head To Head Stats: आईपीएल के 16वें (IPL 2023) सीजन में आज (10 अप्रैल) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों यह मुकाबला बैंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे शुरू होगा. एक तरफ फॉफ डु प्लेसिस की कप्तानी में आरसीबी अब तक दो मैच खेले हैं. जिसमें से एक मैच में जीत और दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा है. दूसरी तरफ केएल राहुल की लखनऊ टीम इस सीजन में अपने तीन में से दो मुकाबले जीत चुकी है. ऐसे में आज हम आपको इन दो टीमों के भिड़ंत से पहले हेड टू हेड आंकड़े और मैच प्रिडिक्शन के बारे में बताएंगे.

आरसीबी और लखनऊ की हेड टू हेड आंकड़े

आईपीएल इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच अबतक दो मुकाबले खेले जा चुके हैं. इन दोनों मुकाबले में आरसीबी को जीत मिली. ऐसे में आरसीबी का पलड़ा आज के मुकाबले में भी भारी नजर आ रहा है. आरसीबी ने पहले मैच में 18 रन से तो दूसरे मैच में 14 रन से लखनऊ को मात दी थी. आंकड़ों के हिसाब से आरसीबी का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. हालांकि इस बार लखनऊ की टीम भी शानदार फॉर्म में है ऐसे में आज के मुकाबले में लखनऊ पलटवार कर सकती है.

पिच रिपोर्ट

बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की बाउंड्री अन्य मैदानों की तुलना में काफी छोटी है. वहीं पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार है. ऐसे में यहां फैंस को चौके और छक्कों की बारिश होते हुए नजर आ सकती है. हालांकि इस पिच पर स्पिनर्स को थोड़ी मदद मिलते नजर आ सकती है. पर शाम के वक्त ओस मैच में बड़ी भूमिका निभा सकती है. ऐसे में ट़ॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को बड़ा फायदा हो सकता है.

Also Read: IPL 2023, PBKS vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब को 8 विकेट से हराया, शिखर धवन की 99 रनों की पारी बेकार
कब और कहां देखें लाइव?

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच आईपीएल 2023 का 15वां मुकाबला आज (10 अप्रैल) बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ‘जियो सिनेमा’ एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं

बैंगलोर की संभावित प्लेइंग 11

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान) , माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक, डेविड विली, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, कर्ण शर्मा, आकाश दीप

इम्पैक्ट प्लेयर: अंजू रावत

लखनऊ की संभावित प्लेइंग 11

काइल मेयर्स, केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, रोमारियो शेफर्ड, निकोलस पूरन, अमित मिश्रा, यश ठाकुर, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई

इम्पैक्ट प्लेयर: आयसुह बडोनी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें