15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2023: आरसीबी को लगा दोहरा झटका, पहले लखनऊ से हारी टीम फिर कप्तान डुप्लेसिस पर लगा बड़ा जुर्माना

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के कप्तान फाफ डुप्लेसी पर लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपए का जुर्माना किया गया है. हार के बाद आरसीबी के लिए यह दोहारा झटका है.

IPL 2023, RCB vs LSG, Faf Du Plesis: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के कप्तान फाफ डुप्लेसी पर लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपए का जुर्माना किया गया है. लखनऊ ने यह मैच अंतिम गेंद पर एक विकेट से जीता जिसके बाद उसके 11वें नंबर के खिलाड़ी आवेश खान ने उत्साह में अपना हेलमेट हवा में उछाला. इसके लिए मैच रेफरी ने उन्हें फटकार लगाई. इंडियन प्रीमियर लीग की विज्ञप्ति के अनुसार,  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर पर लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ सोमवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना लगाया गया है.’

आरसीबी के कप्तान पर लगा बड़ा जुर्माना

IPL के जारी विज्ञाप्ति में कहा गया है, ‘धीमी ओवर गति से जुड़ी आईपीएल की आचार संहिता के तहत टीम का इस सत्र में यह पहला अपराध है और इसलिए कप्तान फाफ डुप्लेसी पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है.’ जहां तक मध्यप्रदेश के तेज गेंदबाज आवेश खान का सवाल है तो उन पर वित्तीय जुर्माना नहीं लगाया गया है और उन्हें केवल चेतावनी दी गई है. विज्ञप्ति में कहा गया है,‘ लखनऊ सुपरजाइंट्स के आवेश खान को आचार संहिता के उल्लंघन के लिए फटकार लगाई गई है. आवेश ने आईपीएल आचार संहिता के लेवल एक अपराध को स्वीकार किया है.’ आचार संहिता के लेवल एक अपराध में मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.

लखनऊ ने एक विकेट से जीता मुकाबला

मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने विराट कोहली फाफ डुप्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल के ताबड़तोड़ अर्धशतकों के दम पर 212 का विशाल स्कोर बनाया. आरसीबी के गेंदबाजों ने लखनऊ को पावर प्ले में ही तीन झटके दिये, लेकिन मार्कस स्टोयनिस ने अर्धशतक जड़कर इस लक्ष्य को आसान कर दिया. बाद में निकोलस पूरन के 19 गेंद पर 62 रनों की पारी ने मैच को लखनऊ की तरफ मोड़ दिया. अंत में लखनऊ ने एक विकेट से जीत दर्ज की.

Also Read: DC vs MI Dream 11: दिल्ली और मुंबई के ये खिलाड़ी बनाएंगे आपको मालामाल! यहां देखिए बेस्ट ड्रीम11 टीम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें