RCB vs RR: राजस्थान या आरसीबी किसका पलड़ा भारी, मैच से पहले यहां जानिए हेड टू हेड आंकड़े

आइपीएल 2023 का 32वां मुकाबला शनिवार (23 अप्रैल) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. वहीं इस मैच से पहले यहां जानिए हेड टू हेड आंकड़े में कौन किसपर भारी है.

By Saurav kumar | April 23, 2023 12:52 PM
an image

Royal Challengers Banglore vs Rajasthan Royals Head to Head: आइपीएल 2023 का 32वां मुकाबला शनिवार (23 अप्रैल) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला आरसीबी के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. एक ओर राजस्थान की टीम अब तक खेले 6 मुकाबलों में से चार में जीत दर्ज कर प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर बनी हुई है. जबकि आरसीबी ने भी अब तक 6 मैच खेले हैं, जिसमें से 3 में जीत हासिल करने के बाद प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है. दोनों ही टीमें शानदार फॉर्म में हैं. ऐसे में इस रोमांचक मुकाबले से पहले आज हम आपकों दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े के बारे में बताएंगे.

बैंगलोर और राजस्थान हेड टू हेड आंकड़े

आईपीएल इतिहास में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चेलेंजर्स बैंगलोर के बीच अबतक कुल 28 बार आमना-सामना हो चुका है. दोनों टीमों के बीच एक से बढ़कर एक मुकाबले हुए हैं. हार और जीत के आंकड़े को देखें तो बैंगलोर ने राजस्थान को 13 मुकाबले में मात दी है. वहीं राजस्थान ने 12 मैचों में बैंगलोर को हराया है. खास बात यहा भी है कि दोनों टीमों के बीच 3 मुकाबले बिना नतीजे के भी खत्म हुए हैं. आंकड़े के लिहाज से बैंगलोर और राजस्थान के बीच टक्कर बराबरी की है. हालांकि यह मैच आरसीबी के होम ग्राउंड में है ऐसे में यहां थोड़ा ही सही पर आरसीबी का पलड़ा भारी रहेगा.

कब और कहां देखें लाइव?

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2023 का 32वां मैच दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 3 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ‘जियो सिनेमा’ एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.

Also Read: RCB vs RR Playing 11: बैंगलोर और राजस्थान के बीच होगी कांटे की टक्कर, यहां देखिए प्लेइंग 11

Exit mobile version