IPL 2023: इस स्टार बल्लेबाज से बैट उधार लेकर रिंकू ने गुजरात के खिलाफ मचाया धमाल, नितीश राणा ने किया खुलासा
IPL 2023, Rinku Singh 5 Six Bat Story: आईपीएल 2023 में गुजरात के खिलाफ केकेआर के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में लगातर 5 छक्के जड़कर इतिहास रच दिया. वहीं इस मैच में रिंकू ने यह कारनाम दूसरे खिलाड़ी के बल्ले से किया था.
IPL 2023, Rinku Singh Bat Story: गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच रविवार को आईपीएल 2023 का अब तक का सबसे रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. इस मैच में केकेआर ने जीटी को 3 विकेट से हरा दिया. वहीं इस मुकाबले में केकेआर के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने धमाल मचाते हुए आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के जड़े. उनके इस 5 छक्के की बदौलत ने केकेआर ने आखिरी ओवर में 29 रन चेज कर लिए. हालांकि आज आपको बता दें कि रिंकू ने जिस बल्ले से यह कारनाम किया था वह उनका नहीं था. इसका खुलासा खुद नितीश राणा ने किया था.
नितीश राणा ने किया खुलासा
केकेआर के कप्तान नितीश राणा ने रिंकू सिंह के तूफानी 5 छक्कों की कहानी बयां करते हुए बताया कि रिंकू ने जिस बल्ले से वह 5 छक्के जड़े थे वह उनका नहीं था. राणा ने बताया कि ‘मैच के निर्णायक मोड़ पर रिंकू ने अपना बल्ला चेंज किया था. वहीं इसके बाद रिंकू का कप्तान नितीश राणा का बल्ला मिला. रिंकू ने मुझसे बैट मांगा मैं देना चाहता था तभी कोई अंदर से बैट लेकर आया मुझे लग रहा था कि रिंकू यह वाला बैट लेगा क्योंकि इसका पिकअप अच्छा है. इसका वजन भी कम है. रिंकू ने इस बल्ले से कमाल किया अब यह उसका बैट है’.
केकेआर ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत
कोलकाता नाइटराइडर्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 3 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. इस रोमांचक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 204 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में केकेआर ने निर्धारित ओवर में 7 विकेट खोकर 207 रन ठोक डाले. मैच में एक समय केकेआर की जीत मुश्किल लग रही थी, लेकिन रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी. बता दें कि इस सीजन में केकेआर की यह लगातार दूसरी जीत है.