Loading election data...

MI vs RR: क्या रोहित शर्मा के साथ हुई चीटिंग? गेंद से नहीं संजू सैमसन के ग्लव्स से गिरी थी गिल्लियां! VIDEO

IPL 2023: आईपीएल 2023 में रविवार को खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 6 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की. वहीं, इस मैच में रोहित शर्मा का विकेट विवादित रहा, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा की जारी है.

By Sanjeet Kumar | May 1, 2023 12:27 PM

MI vs RR Controversy: मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच रविवार को आईपीएल 2023 का 42वां मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. यह आईपीएल इतिहास का 1000वां मैच था. इसके साथ ही इस मैच के दिन ही टीम इंडिया और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का 36वां जन्मदिन भी था. ऐसे में फैंस को रोहित से एक बेहतरीन पारी की उम्मीद थी, लेकिन रोहित शर्मा महज 3 रन बनाकर संदीप शर्मा की गेंद पर बोल्ड हो गए. हालांकि, रोहित शर्मा का यह आउट होना विवादित रहा और सोशल मीडिया पर इसको लेकर खूब चर्चा हो रही है.

संजू सैमसन के ग्ल्व्स से गिरीं थी गिल्लियां

दरअसल, राजस्थान रॉयल्स से मिले 213 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस को दूसरे ओवर में पहला झटका लग गया जब संदीप शर्मा ने मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा को बोल्ड कर दिया. संदीप शर्मा की गेंद स्टम्प से लगते हुए संजू सैमसन के हाथों में चली गई. यहां अंपायर ने फौरन उंगली उठाई और रोहित शर्मा पवेलियन की ओर चल दिए. हालांकि जब रिप्ले देखा गया तो यह कहना मुश्किल था कि क्या वाकई रोहित को आउट दिया जाना सही था?

https://twitter.com/Jyran45/status/1652723183215349760

दरअसल, संदीप शर्मा की गेंद स्टम्प को छूते हुए प्रतीत हुई लेकिन उसी समय संजू सैमसन का ग्लव्स भी स्टम्प को छू रहा था. ऐसे में कुछ क्रिकेट फैंस का कहना है कि गेंद ने स्टम्प को तो छूआ लेकिन गिल्लियां नहीं गिरीं, यह गिल्लियां संजू सैमसन के ग्ल्व्स से गिरीं, ऐसे में रोहित को आउट नहीं दिया जाना चाहिए था. तो कुछ क्रिकेट फैंस यह भी लिख रहे हैं कि गेंद ने स्टम्प को छुआ तक नहीं था, संजू सैमसन ने यहां अपने ग्ल्व्स से रोहित को आउट कर दिया.

https://twitter.com/bhargav_jupalli/status/1652776843945328640


टिम डेविड ने आखिरी ओवर में मुंबई को दिलाई जीत

वहीं, मैच की बात करें तो राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 212 रन बनाए थे. टीम के लिए यशस्वी जायसवाल ने 62 गेंद में 16 चौकों और आठ छक्कों की मदद से 124 रन की पारी खेली. जवाब में मुंबई इंडियंस ने तीन गेंद बाकी रहते चार विकेट खोकर 214 रन बना लिए. टिम डेविड ने अंत में राजस्थान के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और मुंबई इंडियंस को इस सीजन की चौथी जीत दिलाई. डेविड ने 14 गेंदों में 2 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 45 रन की पारी खेली.

Also Read: IPL 2023 Points Table: चेन्नई और राजस्थान की हार के बाद क्या है प्वाइंट्स टेबल का हाल, जानिए कौन है टॉप पर

Next Article

Exit mobile version