Rajasthan Royals vs Chennai Super Kings Playing 11: आईपीएल 2023 का 37वां मुकाबला गुरुवार (27 अप्रैल) को राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के होम ग्राउंड सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. एक ओर महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स इस वक्त कमाल के फॉर्म में चल रही है. टीम ने पिछले मुकाबले में केकेआर को धोया था. वहीं राजस्थान को पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में दोनों के बीच जयपुर में रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है. वहीं इस मैच से पहले यहां जानिए क्या हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11.
जयपुर की पिच पर इस सीजन जमकर रन बरस रहे हैं और बल्लेबाजों को बैटिंग करना काफी रास आ रहा है. हालांकि इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को फायदा होता है. ऐसे में पेसर्स मैच में कमाल दिखा सकते हैं. मैच के दौरान ओस बड़ी भूमिका निभा सकता है. ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना यहां अच्छा फैसला माना जाएगा.
राजस्थान और चेन्नई के बीच आईपीएल 2023 का 37वां मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 7 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ‘जियो सिनेमा’ एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.
Also Read: RCB vs KKR: विराट कोहली के अर्धशतक पर भारी पड़ी जेसन-नीतीश की पारी, केकेआर ने तोड़ा हार का सिलसिला
CSK संभावित प्लेइंग 11
डेवन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, शिवम दूबे, एमएस धोनी (सी एंड डब्ल्यूके), मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह और महेश थीक्षणा.
आरआर संभावित प्लेइंग 11
संजू सैमसन (C & WK), यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, शिमोन हेटमेयर, देवदत्त पडिक्कल, रविचंद्रन अश्विन , ध्रुव जुरेल, ट्रेंट बोल्ट, जेसन होल्डर, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा, अब्दुल बसिथ.