Yashasvi Jaiswal Half Century: राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2023 का 37वां मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है. राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. वहीं, इस में राजस्थान टीम के स्टार युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक ठोक दिया है. जायसवाल ने चेन्नई के खिलाफ महज 26 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के जड़े.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान टीम के लिए ओपनिंग करने आए यशस्वी जायसवाल ने ओवर की पहली गेंद से ही सीएसके के गेंदबाजों की कुटाई शुरू कर दी. जायसवाल ने पहले ओवर में तीन चौके लगाए. इसके बाद पावरप्ले के तीसरे ओवर में यशस्वी ने आकाश सिंह को अपने निशाने पर लिया और इस ओवर में यशस्वी ने तीन चौके और 1 छक्का लगाकर टीम के लिए 18 रन जुटाए. इसके बाद भी वे लगातार चौके और छक्के की बरसात करते रहे. इस तरह उन्होंने सिर्फ 26 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी कर ली. यशस्वी का यह आईपीएल में छठा अर्धशतक था. यशस्वी सीएसके के खिलाफ 77 रन बनाकर आउट हुए. अपनी इस पारी मे उन्होंने 43 गेंद का सामना करते हुए 8 चौके और 4 छक्के जड़े. यशस्वी को तुषार देशपांडे ने आउट किया.
WHAT. A. SHOT! ⚡️ ⚡️@ybj_19 is on a rampage 🔥
Some glorious hitting tonight 👌
Follow the match ▶️ https://t.co/LoIryJ4ePJ#TATAIPL | #RRvCSK | @rajasthanroyals pic.twitter.com/c3FZ5bOkZm
— IndianPremierLeague (@IPL) April 27, 2023
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), शिमरोन हेटमेयर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, एडम जम्पा, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल
Also Read: IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी ने महिला के साथ की बदसलूकी, टीम के लिए जारी हुआ सख्त कोड ऑफ कंडक्ट
ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षणा