RR vs GT Playing 11: राजस्थान के सामने होगी गुजरात की चुनौती, जानें कैसी हो सकती है प्लेइंग 11 और लाइव डिटेल्स
RR vs GT: आईपीएल 2023 के 48वें मुकाबले में आज (5 मई) राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच राजस्थान के होमग्राउंड सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच से पहले यहां जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और लाइव डिटेल्स.
RR vs GT, IPL 2023: आईपीएल 2023 के 48वें मुकाबले में आज (5 मई) राजस्थान रॉयल्स की टीम गत चैंपियन गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच राजस्थान के होमग्राउंड सवाई मानसिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों को पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में दोनों ही टीमें इस मैच के जरिए जीत की राह पर लौटना चाहेगी. दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है. तो चलिए जानते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और लाइव डिटेल्स.
गुजरात और राजस्थान में होगी कांटे की टक्कर
गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात को अपने पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. जबकि संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स अपने पिछले मुकाबले में मुंबई से हारी थी. वहीं दोनों टीमों के बीच प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो, आरआर 10 अंकों के साथ चौथे स्थान पर विराजमान है और टीम ने अपने 9 मैचों में पांच में जीत और चार मैचों में हार का सामना किया है. जबकि गुजरात अंक तालिका में शीर्ष पर है. टीम ने 9 मैचों में 6 में जीत और सिर्फ 3 में हार का सामना किया है. वहीं दोनों टीमों इस मैच को जीतना चाहेंगी और प्लेऑफ की ओर एक और कदम बढ़ाने की तैयारी करेगी.
पिच रिपोर्ट
राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइंट्स के बीच मुकाबला सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां की पिच पर तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है. हालांकि पिछले मैच में यहां जमकर रन बरसे थे. ऐसे में उम्मीद यही है कि इस मुकाबले में भी जयपुर की पिच पर बड़ा स्कोर बनेगा. साथ ही इस पिच पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को सफलता मिलती है.
Also Read: RR vs GT Dream11: इन प्लेयर्स को टीम में शामिल कर बने करोड़पति! यहां देखें बेस्ट ड्रीम11 टीम
कब और कहां देखें मुकाबला?
राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का 48वां मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 7 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ‘जियो सिनेमा’ एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.
राजस्थान बनाम गुजरात की संभावित प्लेइंग 11
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, एडम जम्पा, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल
गुजरात टाइटंस: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, मोहित शर्मा