RR vs LSG: कब, कहां और कैसे देख पाएंगे राजस्थान और लखनऊ का मुकाबला? यहां जानिए लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

आईपीएल के 26वें मुकाबले में (19 अप्रैल) बुधवार को राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा. वहीं मैच से पहले हम आपको बताएंगे लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स की पूरी जानकारी.

By Saurav kumar | April 19, 2023 11:40 AM

Rajasthan Royals vs Lucknow Super Giants Live Streaming Details: आईपीएल के 26वें मुकाबले में (19 अप्रैल) बुधवार को राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों के बीच यह मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के होमग्राउंड जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. एक ओर राजस्थान की टीम शानदार फॉर्म में चल रही है टीम ने अपने पिछले मुकाबले में गुजरात को हराया था. वहीं दूसरी ओर केएल राहुल की अगुवाई लखनऊ को पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है. वहीं इस मैच से पहले आज हम आपको बताएंगे की आप इस मैच को कब, कहां और कैसे लाइव देख पाएंगे.

कब और कहां देखें लाइव? 

राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच आईपीएल 2023 का 26वां मैच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 7 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ‘जियो सिनेमा’ एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.

पिच रिपोर्ट

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच पर जमकर रन बरसते हैं और बल्लेबाजों की फुल मौज होती है. हालांकि इस मैदान पर स्पिनर्स को भी फायदा होता है. ऐसे में स्पिनर मैच में कमाल दिखा सकते हैं. मैच के दौरान ओस बड़ी भूमिका निभा सकता है. ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना यहां अच्छा फैसला माना जाएगा.

Also Read: RR vs LSG Playing 11: राजस्थान और लखनऊ के बीच आज होगी जंग, यहां जानिए प्लेइंग 11
राजस्थान बनाम लखनऊ की संभावित प्लेइंग 11

राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमेयर, रवि अश्विन, जेसन होल्डर, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल, ध्रुव जुरेल, कुलदीप सेन, रियान पराग

इम्पैक्ट प्लेयर:  देवदत्त पडिक्कल

लखनऊ सुपर जायंट्स:  केएल राहुल (कप्तान) ,  काइल मेयर्स, क्रुनाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, मार्क वुड, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, जयदेव उनादकट

इम्पैक्ट प्लेयर:  कृष्णप्पा गौतम

Next Article

Exit mobile version