IPL 2023, RR vs PBKS Weather Report: आईपीएल 2023 में आज (5 अप्रैल) राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों गुवाहाटी के बारसपारा स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. राजस्थान की कप्तानी संजू सैमसन के हाथों में है तो वहीं पंजाब के कप्तान शिखर धवन हैं. वहीं इस कड़ी टक्कर से पहले फैंस को बड़ा झटका लग सकता है. दरअसल, इस मुकाबले में बारिश का साया है ऐसे में रोमांचक मुकाबले का मजा किरकिरा हो सकता है.
राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबले में बारिश होने की संभावना है. यहां आज आंधी-तूफान के साथ बादल बरस सकते हैं. मौसम विभाग के जानकारी के अनुसार आज गुवाहटी में शाम के वक्त बारिश की 40 फीसदी संभावना है. हालांकि मैच में ज्यादा देर तक बारिश नहीं होगी. मुकाबले के दौरान 0.55 मिलीमीटर बारिश हो सकती है. ऐसे में मुकाबले के दौरान मैच एक घंटे तक बाधित रह सकता है. वहीं गुवाहटी के तापमान की बात करें तो यहां अधिकतम टेम्परेचर 32 डिग्री तक जा सकता है, वहीं न्यूनतम टेम्परेचर 19 डिग्री तक रहने के आसार हैं. मैच के दौरान यह तापमान 25 डिग्री के आसपास हो सकता है.
राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2023 का आठवां मुकाबला आज (5 अप्रैल) गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ‘जियो सिनेमा’ एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.
राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग, शिमरोन हेटमेयर, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल.
पंजाब किंग्स प्लेइंग 11
शिखर धवन (कप्तान), सिमरन सिंह (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, सिकंदर रजा, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, सैम कुरेन, नैथन एलिस, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह.