21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RR vs SRH: जानिए कौन है अब्दुल समद? जिसने धोनी की तरह लास्ट बॉल पर छक्का लगाकर हैदराबाद को दिलाई करिश्माई जीत

IPL 2023: आईपीएल 2023 में रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी अब्दुल समद ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर अपनी टीम को एक रोमांचक जीत दिलाई. इसके बाद हर जगह उनकी बल्लेबाजी की तारीफ की जा रही है.

Who is Abdul Samad: आईपीएल 2023 में रविवार को खेले गए रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 4 विकेट से हरा दिया. हैदराबाद की इस जीत के हीरो अब्दुल समद रहे, जिन्होंने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर अपनी टीम को एक अविश्वसनीय जीत दिलाई. टीम को जीत के लिए आखिरी गेंद पर 4 रनों की जरूरत थी. जम्मू कश्मीर के रहने वाले इस युवा बल्लेबाज ने राजस्थान के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा की गेंद पर छक्का लगाकर मैच फिनिश किया. इसके बाद फैंस समद को सीएसके कप्तान एमएस धोनी जैसा फिनिशर बताने लगे हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि अब्दुल समद के बारे में कि कैसे उन्होंने यहां तक का सफर तय किया है.

कौन है अब्दुल समद?

सनराइजर्स हैदराबाद के युवा खिलाड़ी अब्दुल समद का जन्म 28 अक्टूबर 2001 को जम्मू कश्मीर के कलाकोट के एक बेहद ही मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था. अब्दुल समद के पिता मोहम्मद फारुख फिजिकल एजुकेशन के शिक्षक हैं. खास बात यह है कि अब्दुल समद के पिता खुद एक बहुत अच्छे क्रिकेटर और वॉलीबॉल खिलाड़ी रहे हैं यानी अब्दुल समद के घर में खेल का अच्छा खासा माहौल रहा है. उन्हें बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था और वह खूब क्रिकेट खेला करते थे. समद अगर आज आईपीएल के इस मुकाम पर पहुंचे हैं तो उनके पिता का काफी समर्थन रहा है. क्योंकि अब्दुल समद के पिता ने कभी भी उन्हें क्रिकेट के या खेल के किसी भी उपकरण की कमी नहीं होने दी. उन्होंने अब्दुल समद का एमए प्रशिक्षण संस्थान में दाखिला भी करवा दिया था.

अब्दुल समद पर इरफान पठान की पड़ी थी पहली नजर

इस प्रशिक्षण के बाद अब्दुल समद के लिए किस्मत बदलने वाली थी. उनकी किस्मत और कोई नहीं बल्कि भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान बदलने वाले थे. अब्दुल समद पर पहली नजर इरफान पठान की ही पड़ी थी. दरअसल, साल 2018 में इरफान पठान को जम्मू-कश्मीर का मेंटर नियुक्त किया गया था और इसी दौरान ट्रायल के दौरान इरफान पठान की नजरें अब्दुल समद की बल्लेबाजी पर पड़ी थी. और इरफान पठान ने सबसे पहले अब्दुल समद के ऊपर जब नजरें उठाई थी तो उन्होंने देखा था कि अब्दुल समद बेहद आसानी से गेंद को हिट कर रहे थे और लंबे लंबे छक्के लगा रहे थे. और यही से पठान अब्दुल समद की बल्लेबाजी से प्रभावित हुए थे.

Also Read: RR vs SRH: आखिरी ओवर में हुआ फुल ड्रामा, अब्दुल समद ने अंतिम गेंद पर राजस्थान के मुंह से ऐसे छीनी जीत
अब्दुल समद का आईपीएल करियर

गौरतलब है कि अब्दुल समद पर सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2020 दांव लगाया था. उस सीजन में अब्दुल समद ने अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया था. जिसके बाद हैदराबाद की टीम ने उन्हें दो बार रिटेन भी किया और इस साल 4 करोड़ रुपए देकर उन्हें दोबारा से रिटेन किया गया था. बता दें कि अब्दुल समद ने अब तक अपने आईपीएल करियर में 31 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 26 पारियों में 136.68 की स्ट्राइक रेट बल्लेबाजी करते हुए 354 रन बनाए. जबकि समद ने 5 मैचों में गेंदबाजी भी की है, जिसमें उन्होंने 2 विकेट चटकाए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें