21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, अपने टीम के लिए पूरे किए 3 हजार रन

Sanju Samson: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने आईपीएल में अपनी टीम के लिए 3000 रन पूरे कर लिए हैं. संजू लीग के इतिहास में 17वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.

Sanju Samson IPL records: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपनी टीम के लिए 3000 रन पूरे कर लिए. वह ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने. सैमसन ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल की. गुजरात के खिलाफ 178 रनों का पीछा करते हुए सैमसन ने 32 गेंदों पर 187.50 की स्ट्राइक रेट से शानदार 60 रनों की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने तीन चौके और 6 गगनचुंबी छक्के जड़े.

राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी 

गौरतलब है कि संजू सैमसन ने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए अब तक 115 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 29.76 की औसत और 139.10 की स्ट्राइक रेट से 3,006 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने दो शतक और 16 अर्द्धशतक भी लगाए हैं. संजू के लिए आईपीएल 2021 सीजन काफी शानदार रहा था. 2021 सीजन में उन्होंने ने 14 मैचों में 40.33 के औसत और 136.72 के स्ट्राइक रेट से 484 रन बनाए. उन्होंने 119 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ एक शतक और दो अर्धशतक जड़ा था.

संजू सैमसन के बाद राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा रना बनाने वाले अजिंक्य रहाणे (100 मैचों में 2,810 रन), जोस बटलर (63 मैचों में 2,508 रन), शेन वॉटसन (78 मैचों में 2,372 रन) और राहुल द्रविड़ (46 मैचों में 1,276 रन) हैं.

आईपीएल में 17वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

संजू सैमसन ने अपने आईपीएल करियर में दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व भी किया है. दिल्ली के लिए संजू ने 29.23 के औसत और 136.76 के स्ट्राइक रेट से 3,683 रन बनाए हैं. उन्होंने अपने करियर में 119 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ तीन शतक और 19 अर्द्धशतक बनाए हैं. संजू लीग के इतिहास में 17वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. 2021 का आईपीएल सीजन उनका अब तक का सबसे शानदार सीजन बना हुआ है.

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 खिलाड़ी

विराट कोहली- 227 मैचों में 6,838 रन

शिखर धवन- 210 मैचों में 6,477 रन

डेविड वार्नर- 167 मैचों में 6,109 रन

रोहित शर्मा- 231 मैचों में 5,986 रन

सुरेश रैना- 202 मैचों में 5,528 रन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें