IPL 2023: शुभमन गिल के अर्धशतक से गुजरात ने एमएस धोनी के CSK को 5 विकेट से हराया, देखें तस्वीरें

आईपीएल 2023 के उद्घाटन मैच में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को पांच विकेट से हरा दिया है. हार्दिक पांड्या की टीम ने अपने होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 179 रनों का लक्ष्य 4 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार अर्धशतक जड़ा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2023 7:10 AM
undefined
Ipl 2023: शुभमन गिल के अर्धशतक से गुजरात ने एमएस धोनी के csk को 5 विकेट से हराया, देखें तस्वीरें 10

सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के अर्धशतक से डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में अपने अभियान का आगाज जीत के साथ करते हुए शुक्रवार को यहां चेन्नई सुपरकिंग्स को पांच विकेट से हराया.

Ipl 2023: शुभमन गिल के अर्धशतक से गुजरात ने एमएस धोनी के csk को 5 विकेट से हराया, देखें तस्वीरें 11

सुपरकिंग्स के 179 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की टीम ने गिल (36 गेंद में 63 रन) के अर्धशतक से चार गेंद शेष रहते पांच विकेट पर 182 रन बनाकर जीत दर्ज की जो इस टीम के खिलाफ तीन मैचों में उसकी तीसरी जीत है.

Ipl 2023: शुभमन गिल के अर्धशतक से गुजरात ने एमएस धोनी के csk को 5 विकेट से हराया, देखें तस्वीरें 12

सुपरकिंग्स ने इससे पहले सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ (50 गेंद में 92 रन, नौ छक्के, चार चौके) के अर्धशतक से सात विकेट पर 178 रन बनाये. उनके अलावा सिर्फ मोईन अली (23) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए.

Ipl 2023: शुभमन गिल के अर्धशतक से गुजरात ने एमएस धोनी के csk को 5 विकेट से हराया, देखें तस्वीरें 13

गुजरात की ओर से लेग स्पिनर राशिद खान ने 26, मोहम्मद शमी ने 29 जबकि अल्जारी जोसेफ ने 33 रन देकर दो-दो विकेट चटकाये. सुपरकिंग्स ने आईपीएल के नये नियम ‘इंपेक्ट प्लेयर’ का सबसे पहले इस्तेमाल करते हुए गुजरात की पारी की शुरुआत में अंबाती रायुडू की जगह तुषार देशपांडे (51 रन पर एक विकेट) को टीम में जगह दी.

Ipl 2023: शुभमन गिल के अर्धशतक से गुजरात ने एमएस धोनी के csk को 5 विकेट से हराया, देखें तस्वीरें 14

पारी के दूसरे ओवर में ही रिद्धिमान साहा ने देशपांडे की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका मारा जबकि शुभमन गिल ने भी चौका जड़ा. साहा ने पदार्पण कर रहे राजवर्धन हेंगरगेकर (36 रन पर तीन विकेट) पर चौका मारा लेकिन इसी तेज गेंदबाज की गेंद पर थर्ड मैन पर शिवम दुबे को कैच दे बैठे. उन्होंने 25 रन बनाये.

Ipl 2023: शुभमन गिल के अर्धशतक से गुजरात ने एमएस धोनी के csk को 5 विकेट से हराया, देखें तस्वीरें 15

गुजरात ने भी ‘इंपेक्ट प्लेयर’ का इस्तेमाल करते हुए क्षेत्ररक्षण के दौरान चोटिल हुए केन विलियमसन की जगह साई सुदर्शन को मैदान में उतारा. गिल ने देशपांडे के अगले ओवर में चौका और छक्का जड़ा. गुजरात ने पावर प्ले में एक विकेट पर 65 रन बनाये. गिल और सुदर्शन ने मिशेल सेंटनर पर दो-दो चौके मारे.

Ipl 2023: शुभमन गिल के अर्धशतक से गुजरात ने एमएस धोनी के csk को 5 विकेट से हराया, देखें तस्वीरें 16

सुदर्शन (22) हालांकि हेंगरगेकर की ऑफ साइड से बाहर जाती गेंद से छेड़छाड़ की कोशिश में धोनी को कैच दे बैठे. गिल ने जडेजा की लगातार गेंदों पर चौके और छक्के के साथ 11वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया और फिर सेंटनर की गेंद पर एक रन के साथ 30 गेंद में अर्धशतक पूरा किया.

Ipl 2023: शुभमन गिल के अर्धशतक से गुजरात ने एमएस धोनी के csk को 5 विकेट से हराया, देखें तस्वीरें 17

जडेजा ने गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या (08) को बोल्ड करके सुपरकिंग्स को वापसी दिलाने का प्रयास किया. गिल 57 रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब देशपांडे की गेंद पर गायकवाड़ ने उनका कैच टपका दिया और गेंद छह रन के लिए चली गई. वह हालांकि इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाए और अगली गेंद पर गायकवाड़ को ही कैच दे बैठे.

Ipl 2023: शुभमन गिल के अर्धशतक से गुजरात ने एमएस धोनी के csk को 5 विकेट से हराया, देखें तस्वीरें 18

गुजरात को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 41 रन की दरकार थी लेकिन अगले दो ओवर में सिर्फ 11 रन बने. गुजरात की टीम को अब तीन ओवर में 30 रन की जरूरत थी. विजय शंकर (27) ने हेंगरगेकर पर छक्का जड़ा लेकिन एक गेंद बाद लांग ऑफ पर डेवोन कॉनवे के हाथों लपके गये. इस ओवर में भी सिर्फ सात रन बने. राशिद खान (नाबाद 10) ने 19वें ओवर में चाहर की लगातार गेंदों पर छक्के और चौके के साथ गुजरात का पलड़ा भारी किया. गुजरात को देशपांडे के अंतिम ओवर में आठ रन की जरूरत थी और राहुल तेवतिया (नाबाद 15) ने लगातार गेंदों पर छक्का और चौका जड़कर टीम को जीत दिला दी.

Next Article

Exit mobile version