Loading election data...

SRH vs DC Head to Head: दिल्ली और हैदराबाद में किसका पलड़ा भारी, देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड

SRH vs DC: आईपीएल 2023 का 34वां मुकाबला आज (24 अप्रैल) सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच से पहले यहां जानिए हेड टू हेड रिकॉर्ड.

By Sanjeet Kumar | April 24, 2023 3:36 PM
an image

SRH vs DC Head to Head: आईपीएल 2023 के 34वें मुकाबले में आज (24 अप्रैल) सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें आमने सामने होंगी. यह मुकाबला सनराइजर्स के होमग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. एक तरफ हैदराबाद की टीम को पिछले मुकाबले में चेन्नई के हाथों हार का सामना करना पड़ा था तो वहीं दूसरी ओर दिल्ली की टीम को पिछले मुकाबले में सीजन की पहली जीत मिली थी. ऐसे में इस मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है. तो आइए मैच से पहले जानते हैं दोनों के बीच कैसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड.

SRH vs DC आखिरी दो टीमों के बीच भिड़ंत

बता दें कि दिल्ली और हैदराबाद दोनों ही टीमें आईपीएल 2023 में अब तक 6-6 मैच खेल चुकी हैं. सनराइजर्स की टीम को 6 में से 4 मैचों में हार मिली है और प्वाइंट्स टेबल में फिलहाल नौवें स्थान पर हैं. जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने 6 में से 5 मैच गंवाए हैं और प्वाइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर मौजूद हैं. प्लेऑफ की रेस में काफी पिछड़ चुकी ये दोनों टीमें आज के मैच में जीत दर्ज कर अपनी स्थिति को बेहतर करना चाहेंगी.

SRH vs DC हेड टू हेड

दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक 21 मुकाबले हुए हैं. इनमें दिल्ली को 10 और हैदराबाद को 11 में जीत मिली है. यानी दोनों टीमों के बीच बराबरी की टक्कर रही है. वहीं, इस सीजन दोनों ही टीमें लगभग एक जैसी परिस्थिति से गुजर रही है. गेंदबाजी में दिल्ली कैपिटल्स थोड़ी हावी नजर आ रही है तो बल्लेबाजी में हैदराबाद का पलड़ा है. ऐसे में कहना मुश्किल है कि आज के मैच में कौन बाजी मारेगा. यह मैच हैदराबाद के होम ग्राउंड पर खेला जाएगा, इससे ऑरेंज ऑर्मी को थोड़ा फायदा जरूर होगा.

Also Read: SRH vs DC: हैदराबाद और दिल्ली की टीमों में हो सकते हैं बड़े फेरबदल, यहां जानिए प्लेइंग 11
SRH vs DC कब और कहां देखें लाइव?

सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2023 का 34वां मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 7 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ‘जियो सिनेमा’ एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.

Exit mobile version