KKR vs SRH: वरुण चक्रवर्ती की घातक गेंदबाजी ने हारते मैच में कोलकाता को दिलाई जीत, ऐसा था आखिरी ओवर का रोमांच
KKR vs SRH: आईपीएल 2023 के 47वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 5 रन से रोमांचक जीत दर्ज की. इस जीत के हीरो वरुण चक्रवर्ती रहे, जिसने आखिरी ओवर में हैदराबाद टीम चारों खाने चित कर दिए.यहां जानिए आखिरी ओवर का रोमांच कैसा था.
SRH vs KKR, IPL 2023: आईपीएल 2023 में रोमांच का दौर जारी है. गुरुवार को हैदराबाद में खेले गए सीजन के 47वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को रोमांचक तरीके से 5 रन से मात दी. कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद के सामने 172 रनों का लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में हैदराबाद की टीम 166 रन ही बना सकी. इस जीत के हीरो वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) रहे, जिन्होंने आखिरी ओवर में 9 रनों का बचाव करते हुए अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई. वरुण ने आखिरी ओवर में महज 3 रन देकर 1 विकेट भी चटकाए.
SRH vs KKR आखिरी ओवर का रोमांच
हैदराबाद को जीत के लिए आखिरी ओवर में 9 रनों की जरूरत थी. ऐसे में केकेआर के कप्तान नीतिश राणा ने आखिरी ओवर स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को सौंपा. उस समय हैदराबाद के खिलाड़ी अब्दुल समद स्ट्राइक पर थे. उन्होंने पहली गेंद पर सिंगल लिया. इसके बाद दूसरी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने लेग बाई का एक रन लिया. वहीं, वरुण ने तीसरी गेंद पर सेट होकर खेल रहे अब्दुल समद को 21 के निजी स्कोर पर वापस पवेलियन भेज दिया. समद बाउंड्री लाइन पर अनुकुल रॉय के हाथों कैच आउट हुए. इसके बाद उन्होंने चौथी गेंद डॉट कराई. पांचवीं गेंद पर सिंगल दिया. हैदराबाद को आखिरी गेंद पर 6 रन चाहिए थे और उन्होंने बेहतरीन तरीके से डॉट गेंद डाली. इस तरह कोलकाता ने 5 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की.
#KKR clinch a nail-biter here in Hyderabad as Varun Chakaravarthy defends 9 runs in the final over.@KKRiders win by 5 runs.
Scorecard – https://t.co/dTunuF3aow #TATAIPL #SRHvKKR #IPL2023 pic.twitter.com/g9KGaBbADy
— IndianPremierLeague (@IPL) May 4, 2023
केकेआर ने हैदराबाद को 5 रन से दी मात
गौरतलब है कि केकेआर ने पहले खेतले हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 171 रन बनाए थे. केकेआर के लिए रिंकू सिंह ने 35 गेंदों में 46 रन बनाए. नीतीश राणा ने 31 गेंदों पर 42 रन की पारी खेली. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर के साथ 166 रन ही बना सकी. हैदराबाद के लिए एडेन मार्करम ने 41 रनों की पारी खेली. हेनरिक क्लासेन ने 36 रनों का योगदान दिया. इस दौरान कोलकाता के गेंदबाज वरुण ने 4 ओवरों में 20 रन देकर 1 विकेट लिया. वैभव अरोड़ा और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 विकेट लिए. जबकि अनूकुल रॉय, आंद्रे रसेल और हर्षित राणा को भी 1-1 विकेट मिला.
Also Read: IPL Points Table 2023: KKR की जीत के बाद कितना बदला प्वाइंट्स टेबल? यहां जानिए सभी टीमों का हाल