SRH vs MI Head to Head: मुंबई और हैदराबाद के बीच होगी कांटे की टक्कर, जानें किसका पलड़ा भारी

Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians: आईपीएल 2023 में आज (18 अप्रैल) सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों के बीच यह मैच सनराइजर्स के होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.

By Sanjeet Kumar | April 18, 2023 2:56 PM

SRH vs MI Head to Head Stats: आईपीएल 2023 के 25वें मुकाबले में आज (18 अप्रैल) सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों के बीच यह मुकाबला सनराइजर्स के होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. एक ओर मुंबई की टीम अपने फॉर्म में लौट चुकी है. टीम ने अपने पिछले मुकाबले में केकेआर को शिकस्त दी थी. वहीं दूसरी ओर सनराइजर्स भी शानदार प्रदर्शन कर रही है और दिलचस्प बात यह है कि हैदराबाद ने भी पिछले मुकाबले में केकेआर को हराया था. ऐसे में दोनों टीमों के बीच आज जबरदस्त मुकाबला होने की उम्मीद है. वहीं इस मुकाबले से पहले आज हम आपको दोनों टीमों के हेड टू हेड स्टैट्स की जानकारी देंगे.

मुंबई बनाम हैदराबाद हेड टू हेड आंकड़े

इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच अब तक कुल 19 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इन मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद ने 9 मुकाबले अपने नाम किए हैं. तो वहीं मुंबई इंडियंस ने 10 मैच जीते हैं. ऐसे में आंकड़े के अनुसार मुंबई और हैदराबाद के बीच टक्कर कांटे की होती है. ऐसे में इस मुकाबले में दोनों टीमें एक दूसरे पर हावी हो सकती हैं.

पिच रिपोर्ट

राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर जमकर रन बरसते हैं और बल्लेबाजों की फुल मौज होती है. सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच इसी मैदान पर खेले गए आखिरी मुकाबले में जमकर चौके-छक्कों की बरसात हुई थी. दोनों की टीम में एक से बढ़कर एक बल्लेबाज मौजूद हैं. ऐसे में बड़ा स्कोर लगते और चेज होते नजर आ सकता है.

Also Read: SRH vs MI Playing 11: मुंबई और हैदराबाद के बीच होगी रोमांचक जंग, मैच से पहले यहां जानिए प्लेइंग 11
कब और कहां देखें लाइव?

सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2023 का 25वां मैच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 7 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ‘जियो सिनेमा’ एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version