Loading election data...

SRH vs MI: मुंबई इंडियंस ने लगाई जीत की हैट्रिक, रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद को 14 रनों से हराया

SRH vs MI: आईपीएल 2023 का 25वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 14 रनों से हरा दिया है. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 192 रन बनाए थे. जवाब में हैदराबाद की टीम 178 रन ही सिमट गई.

By Sanjeet Kumar | April 18, 2023 11:44 PM
an image

SRH vs MI, IPL 2023: आईपीएल 2023 के 25वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इस रोमांचक मुकाबले में मुंबई ने हैदराबाद को 14 रनों से हरा दिया. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 192 रन बनाए थे. जवाब में हैदराबाद की टीम 19.5 ओवर में 178 रन पर ऑलआउट हो गई. वहीं, मुंबई की यह लगातार तीसरी जीत है.

अर्जुन तेंदुलकर के आखिरी ओवर में रन नहीं बना सकी हैदराबाद की टीम

सनराइजर्स हैदराबाद को आखिरी ओवर में 20 रनों की आवश्यकता थी. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने युवा अर्जुन तेंदुलकर को गेंदबाजी के लिए बुलाया. अर्जुन ने कप्तान के भरोसे को सही साबित किया और सिर्फ चार रन दिए. उनके इस ओवर में दो विकेट भी गिरे. दूसरी गेंद पर अब्दुल समद रनआउट हो गए और पांचवीं गेंद पर अर्जुन तेंदुलकर ने भुवनेश्वर कुमार को रोहित शर्मा के हाथों कैच कराकर सनराइजर्स की पारी को समेट दिया. अर्जुन ने 2.5 ओवर में 18 रन दिए. उन्हें एक सफलता मिली.

पहले 6 ओवरों का खेल खत्म होने के बाद मयंक अग्रवाल ने कप्तान एडेन मार्कम के साथ मिलकर पारी को तेजी से बढ़ाने का सिलसिला शुरू किया. दोनों के बीच में तीसरे विकेट के लिए 30 गेंदों में 46 रनों की साझेदारी देखने को मिली. मारक्रम इस मैच में 17 गेंदों में 22 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट गए. इसके बाद 72 के स्कोर पर टीम को चौथा झटका अभिषेक शर्मा के रूप में लगा जो सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए. मयंक अग्रवाल ने यहां से हेनरिक क्लासेन के साथ मिलकर टीम की पारी को फिर से संभालते हुए स्कोर को तेजी के साथ आगे बढ़ाने का सिलसिला शुरू किया. दोनों के बीच में 5वें विकेट के लिए 29 गेंदों में 55 रनों की साझेदारी देखने को मिली. क्लासेन इस मैच में 16 गेंदों में 36 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट गए.

Also Read: SRH vs MI Highlights: मुंबई ने हैदराबाद को 14 रनों से पीटा, कैमरून ग्रीन का ऑलराउंड प्रदर्शन
रोहित शर्मा ने पूरे किए 6 हजार रन

वहीं, इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के लिए भी बहुत खास रहा. इस मुकाबले में रोहित ने इतिहास रचते हुए अपने आईपीएल करियर में 6 हजार रन पूरे कर लिए. रोहित ने यह उपलब्धि मैच के 2.2 ओवर में वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर पूरा किया. रोहित से पहले आईपीएल में विराट कोहली, शिखर धवन और डेविड वॉर्नर आईपीएल में यह खास उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.

Exit mobile version