Loading election data...

SRH vs MI: हैदराबाद का किला भेदने उतरेगी मुंबई इंडियंस, यहां जानिए कब और कहां देख सकेंगे लाइव मैच

आईपीएल के 25वें मुकाबले में (18 अप्रैल) मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच से पहले यहां जानिए आप कब और कहां इस मुकाबले को लाइव देख सकेंगे.

By Saurav kumar | April 18, 2023 12:48 PM
an image

Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians Live Streaming Details: आईपीएल के 25वें मुकाबले में (18 अप्रैल) मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों के बीच यह मुकाबला सनराइजर्स के होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. एक ओर मुंबई की टीम अपने फॉर्म में लौट चुकी है. टीम ने अपने पिछले मुकाबले में केकेआर को शिकस्त दी थी. वहीं दूसरी ओर सनराइजर्स भी शानदार प्रदर्शन कर रही है और दिलचस्प बात यह है कि हैदराबाद ने भी पिछले मुकाबले में केकेआर को हराया था. ऐसे में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला होने की उम्मीद है. वहीं इस मैच से पहले आज हम आपको बताएंगे की आप इस मैच को कब और कैसे लाइव देख सकेंगे.

कब और कहां देखें लाइव? 

सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2023 का 25वां मैच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 7 बजे होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ‘जियो सिनेमा’ एप पर उपलब्ध रहेगी. इस एप पर आप फ्री में यह मुकाबला देख सकते हैं. यहां आप 10 अलग-अलग भाषाओं में मैच का आनंद ले सकते हैं.

पिच रिपोर्ट

राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की  पिच पर जमकर रन बरसते हैं और बल्लेबाजों की फुल मौज होती है. सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच इसी मैदान पर खेले गए आखिरी मुकाबले में जमकर चौके-छक्कों की बरसात हुई थी. दोनों की टीम में एक से बढ़कर एक बल्लेबाज मौजूद हैं. ऐसे में बड़ा स्कोर लगते और चेज होते नजर आ सकता है.

सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11

सनराइजर्स हैदराबाद –  हैरी ब्रुक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडन मार्कराम (कप्तान), अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक, टी नटराजन.

मुंबई इंडियंस – रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहाल वढेरा, रितिक शौकीन, पीयूष चावला, डुआन जांसेन, रिले मेरेडिथ

Exit mobile version