Loading election data...

SRH vs MI: फिर फ्लॉप हुए सूर्यकुमार यादव, सोशल मीडिया पर फैंस ने किया ट्रोल

Suryakumar Yadav: आईपीएल 2023 का 25वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में सुर्यकुमार यादव एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए. सूर्या के आउट होने के बाद सोशल मीडिया फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

By Sanjeet Kumar | April 18, 2023 9:46 PM

SRH vs MI, Suryakumar Yadav: आईपीएल 2023 का 25वां मुकाबला में आज (18 अप्रैल) सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद को 193 रनों का लक्ष्य दिया है. वहीं, एक बार फिर मुंबई के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का फ्लॉप रहे. इस मैच में भी सूर्यकुमार का बल्ला नहीं चला और सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, अब फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

फिर फ्लॉप हुए सूर्यकुमार यादव

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस को कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन ने शानदार शुरुआत दिलाई. हालांकि, रोहित पावरप्ले में ही आउट 28 रन बनाकर आउट हो गए. उनके बाद 12वें ओवर में ईशान किशन भी 38 रन बनाकर पवेलियन लौटे. वहीं, ईशान के बाद बल्लेबाजी करने उतरे सूर्यकुमार यादव इसी ओवर की चौथी गेंद पर सिर्फ 7 रन बनाकर चलते बने. सूर्यकुमार को मार्को जानसन ने आउट किया. बता दें कि सूर्यकुमार ने अपने पिछले चार मुकाबलों में 43, 0,1 और 15 रन की पारी खेली है.

https://twitter.com/spiderman79065/status/1648342145018003457


हैदराबाद को मिला 193 रनों का लक्ष्य

मुंबई इंडियंस ने पहले खेलते हुए हैदराबाद को 193 रनों का लक्ष्य दिया है. मुंबई ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 192 रन बनाए हैं. टीम के लिए कैमरून ग्रीन 64 रनों की तूफानी पारी खेली. जबकि ईशान किशन 38 और तिलक वर्मा ने 37 रनों की पारी खेली. वहीं, हैदराबाद की ओर से मार्को जानसान ने 2 विकेट चटकाए. जबकि भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन ने 1-1 विकेट झटके.

Also Read: IPL 2023: एमएस धोनी पर लगेगा बैन! वीरेंद्र सहवाग ने CSK गेंदबाजों को दी बड़ी चेतावनी
मुंबई इंडियंस प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान) , इशान किशन (विकेटकीपर) , तिलक वर्मा , सूर्यकुमार यादव , टिम डेविड , कैमरन ग्रीन , अर्जुन तेंदुलकर , नेहल वढेरा , ऋतिक शौकीन , पीयूष चावला , जेसन बेहरेनडॉर्फ

सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग 11

मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रूक, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (सी) , हेनरिक क्लासेन (डब्ल्यूके) , अभिषेक शर्मा , वाशिंगटन सुंदर , मार्को जानसन , भुवनेश्वर कुमार , मयंक मारकंडे , टी नटराजन

Next Article

Exit mobile version