IPL 2023, Sunrisers Hyderabad: आईपीएल 2023 में भी सनराइजर्स हैदराबाद की हालत काफी खराब लग रही है. कई बड़े बदलाव के साथ 16वें सीजन में खेलने उतरी हैदराबाद की टीम को लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने इस सीजन के लिए टीम में कई नए और घातक खिलाड़ियों को शामिल किया था. जिसमें इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) का नाम भी शामिल है. आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में टीम ने मोटी रकम खर्च करके हैरी ब्रूक को खरीदा था. लेकिन ब्रुक शुरुआती दोनों मुकाबलों में बुरी तरह से फ्लॉप रहे, जिसे देख सोशल मीडिया पर फैंस इसे आईपीएल का सबसे बड़ा फ्रॉड बता रहे हैं.
आपको बता दें कि हैरी ब्रूक ने पिछले कुछ महीनों में इंग्लैंड के लिए काफी शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने टेस्ट मैचों में भी टी-20 की स्ट्राइक रेट से रन बनाकर सभी को प्रभावित किया था. जिसे देखते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में 13.25 करोड़ रुपये देकर हैरी ब्रूक को अपनी टीम में शामिल किया था. हैदराबाद को अपने इस मंहगे खिलाड़ी से काफी उम्मीदें हैं, लेकिन अभी तक आईपीएल के मौजूदा सीजन में हैरी ब्रूक का बल्ला बिल्कुल शांत है. ब्रुक ने अब तक 2 मैच खेले हैं. इन दो मैचों में उन्होंने सिर्फ 8 की औसत और 64.00 की बेहद खराब स्ट्राइक रेट से सिर्फ 16 रन बनाए हैं.
Harry Brook is the biggest Fraud in IPL History or there is someone else too? pic.twitter.com/7xKaqucyUo
— King Babar Azam Army (@babarazamking_) April 7, 2023
Harry Brook meeting Indian spinners after scoring in Pakistan. 🙈😅 #LSGvsSRH pic.twitter.com/OTZMffqIJG
— Anurag Dwivedi 🏏 (@AnuragxCricket) April 7, 2023
Harry Brook when the pitch is not flat: #LSGvsSRH pic.twitter.com/YeBpxypMF6
— Himanshu Pareek (@Sports_Himanshu) April 7, 2023
Harry Brook has also become a member of the fraud gang. pic.twitter.com/FvSXgV41TO
— Dennis🕸 (@DenissForReal) April 7, 2023
बता दें कि हैरी ब्रूक अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लेकर दुनियाभर की अलग-अलग टी-20 लीग में काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए आ रहे थे, लेकिन आईपीएल में आते ही उनका फॉर्म खराब हो गया.
Harry brook 🍊 pic.twitter.com/c956W587BL
— Teja (@yratkolly) April 7, 2023
Harry Brook SR in PSL: 172
Harry Brook SR against Pak in Test : 95
Harry Brook SR in IPL : 68Pace is Pace yaar 🔥🔥#IPL2023 #SRHvLSG pic.twitter.com/7vTvN6hQwi
— Rainbow Salt (@Rainbowsalts91) April 7, 2023
एडेन मार्कराम (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, अनमोलप्रीत सिंह, हैरी ब्रूक, मयंक डागर, फजलहक फारूकी, अकील होसेन, कार्तिक त्यागी, हेनरिक क्लासेन, मयंक मारकंडे, टी नटराजन, नीतीश कुमार रेड्डी, ग्लेन फिलिप्स, आदिल राशिद, संवीर सिंह, राहुल त्रिपाठी, उमरान मलिक, विवरांत शर्मा, समर्थ व्यास, वाशिंगटन सुंदर, उपेंद्र यादव, मार्को जॉनसेन.