Loading election data...

Suryakumar Yadav: एक बार फिर गोल्डन डक पर आउट हुए सूर्यकुमार यादव, सोशल मीडिया पर फैंस ने किया जमकर ट्रोल

IPL 2023: टी20 क्रिकेट के नंबर 1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव लगातार फ्लॉप हो रहें हैं. मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी उनका बल्ला नहीं चला और वह अपना खाता खोले बगैर पहली ही गेंद पर आउट हो गए.

By Sanjeet Kumar | April 12, 2023 8:32 AM

Suryakumar Yadav Golden Duck, IPL 2023: टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का बल्ला पिछले दो महीने से पूरी तरह शांत है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद सूर्यकुमार का आईपीएल 2023 में भी वही हाल है. क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में लगातार फ्लॉप हो रहे सूर्यकुमार मंगलवार (11 अप्रैल) रात को खेले गए दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस मैच में गोल्डन डक पर आउट हुए. वह मुकेश कुमार की पहली ही गेंद पर आउट हो गए. सूर्या के पिछली 7 पारियों में यह चौथी बार था, जब वह पहली ही गेंद पर अपना विकेट दे बैठे. जिसके बाद फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करने लगे और उनपर खूब मजेदार मीम्स शेयर किए.

सूर्या का लगातार फ्लॉप शो जारी

आईपीएल 2023 में भी सूर्यकुमार यादव का लगातार फ्लॉप शो जारी है. टी20 क्रिकेट के नंबर-1 बल्लेबाज का इस तरह लगातार पहली ही गेंद आउट होना हर किसी के लिए हैरान कर देने वाली बात है. पहले मैच में वह आरसीबी के खिलाफ महज 15 रन बना पाए. दूसरे मैच में वह चेन्नई के खिलाफ मात्र एक रन बनाकर आउट हो गए. अब तीसरे मैच में जब वह बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए तो सोशल मीडिया पर उनकी जमकर खिल्ली उड़ी. क्रिकेट फैंस ने उन पर खूब मीम्स बनाए.

मुंबई इंडियंस ने दर्ज की पहली जीत

वहीं, मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराकर आईपीएल 2023 में अपनी पहली जीत दर्ज की. मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रन बनाये. जवाब में मुंबई ने आखिरी गेंद पर 173 रन बनाकर जीत दर्ज की. दिल्ली की ओर से डेविड वॉर्नर और अक्षर पटेल का अर्धशतक बेकार गई. मुंबई की ओर से रोहित शर्मा ने 65 रनों की बेहतरीन पारी खेली. उनके अलावा तिलक वर्मा ने 29 गेंद पर 41 रनों की पारी खेली. इस तरह मुंबई ने इस सीजन में जीत का स्वाद चखा.

Also Read: IPL Points Table 2023: मुंबई इंडियंस की पहली जीत के बाद क्या है प्वाइंट्स टेबल का हाल? जानिए लेटेस्ट अपडेट

Next Article

Exit mobile version