25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2023 के बाद टीम इंडिया में धमाल मचाते नजर आ सकते हैं यह 5 युवा सितारे, देखें लिस्ट

आईपीएल का खुमार सिर-चढ़कर बोल रहा है. यहां हर दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. खासतौर पर युवाओं के लिए यह ग्रैंड लीग काफी शानदार साबित हो रहा है.

आईपीएल का खुमार सिर-चढ़कर बोल रहा है. यहां हर दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. खासतौर पर युवाओं के लिए यह ग्रैंड लीग काफी शानदार साबित हो रहा है. हर मैच में कोई न कोई युवा खिलाड़ी अपनी टीम के लिए मैच विनर बनकर सामने आ रहा है. ऐसे में युवाओं के इन्हीं शानदार प्रदर्शन को देखते हुए आज हम आपको 5 ऐसे खिलाड़ियों के नाम बताएंगे जो आईपीएल के मौजूदा सीजन के बाद टीम इंडिया में शामिल होकर धमाल मचा सकते हैं.

इन 5 खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मिल सकता है मौका

यशस्वी जायसवाल – राजस्थान रॉयल्स के युवा सलामी बल्लेबाजी जायसवाल इस सीजन कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं. वह अबतक खेले 9 मुकाबले में 47.56 के औसत और 159.70 की शानदार स्ट्राइक रेट से 428 रन बना चुके हैं. वह इस सीजन में एक शतक भी लगा चुके हैं. उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए माना जा रहा है कि उन्हें आईपीएल के बाद टीम इंडिया का टिकट मिल सकता है.

तिलक वर्मा – मुंबई इंडियंस को तिलक वर्मा के रूप में एक शानदार फिनिशर मिला है. वह मैच के अंतिम ओवर्स में आकर टीम के लिए तेजी से रन भी बनाते हैं और जरुरत पड़ने पर टीम को संभालते भी हैं. इस सीजन वह 152.14 के शानदार औसत से रन बना रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि उन्हें भारतीय टीम में भी जल्द ही मौका दिया जा सकता है.

सुयश शर्मा – कोलकता नाइट राइडर्स के लिए सुयश इस सीजन सबसे शानदार खोज रहे हैं. अपनी गेंदबाजी से वह बड़े-बड़े बल्लेबाज को पवेलियन की राह दिखा चुके हैं. सुयश की शानदार फिरकी गेंदबाजी को देखते हुए माना जा रहा है कि उन्हें जल्द ही भारतीय टीम से बुलावा आ सकता है.

Also Read: CSK vs LSG: केएल राहुल की चोट के बीच लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने एमएस धोनी की सीएसके की कड़ी चुनौती

रिंकू सिंह – केकेआर के लिए 5 गेंदों में 5 छक्के जड़कर मैच जिताने वाले रिंकू सिंह ने इस सीजन अपने बल्ले से तबाही मचा रखी है. वह इस सीजन केकेआर को कई मैच जिता चुके हैं. उनकी धमाकेदार बल्लेबाजी और मैच खत्म करने के अंदाज को देखते हुए माना जा रहा है कि उन्हें जल्द ही टीम इंडिया में शामिल कर ऐसी ही बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है.

मयंक मार्कण्डे – सनराइडर्स हैदराबाद के स्पिनर मयंक मार्कण्डे ने इस सीजन कमाल की गेंदबाजी की है. खासतौर पर उनकी गुगली पर बड़े से बड़े बल्लेबाज फंसे है. वह इस सीजन 10 विकेट झटक चुके हैं. उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए माना जा रहा है कि उन्हें जल्द भारतीय टीम में मौका मिल सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें