24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2023: आज से शुरू होगा आईपीएल का संग्राम, यहां जानें नये नियम से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग तक की सभी जानकारी

IPL 2023: आइपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत आज (31 मार्च) से होने जा रही है. पहला मुकाबला गत विजेता गुजरात टाइटंस और चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा. इस सीजन के कई नये नियम जोड़े गए हैं जिससे आईपीएल का रोमांच दोगुना हो जाएगा.

IPL 2023: भारत में क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं एक धर्म है और क्रिकेट का सबसे बड़ा त्योहार यानी इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज एक बार फिर से शुक्रवार (31 मार्च) से होने जा रहा है. शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में ओपनिंग मुकाबला पिछली बार की चैंपियन गुजरात टाइटंस और धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जायेगा. दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग को रोमांचक बनाने के लिए बीसीसीआई की ओर से नियमों में कुछ बदलाव किये गये हैं, तो चार वर्ष बाद ओपनिंग सेरेमनी की वापसी हो रही है. पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना के मामले बढ़े हैं, लेकिन चार वर्ष बाद दर्शक बिना किसी प्रतिबंध के स्टेडियम में मैच का आनंद ले सकेंगे.

52 दिनों में 12 शहरों में 70 लीग मुकाबले

29 मई तक चलनेवाले इस टूर्नामेंट के दौरान 74 मुकाबले देश के 12 शहरों में आयोजित किये जायेंगे. 52 दिनों में आइपीएल में 10 टीमों के बीच कुल 70 मुकाबले होंगे. हर एक टीम 14 मैच खेलेगी. सात अपने घर में, तो सात विपक्षी टीम के घर में. 10 टीमों के बीच लीग स्टेज के 70 मुकाबले होंगे. पॉइंट्स टेबल में टॉप-4 टीमें प्लेऑफ में खेंलेगी. टीमों को दो-दो ग्रुप में बांट गया है और सभी टीमें एक-दूसरे से दो-दो बार नहीं भिड़ेंगी. अपने ग्रुप की टीमों के खिलाफ सभी टीम एक-एक मैच खेलेंगी. वहीं, दूसरे ग्रुप के खिलाफ उसके दो-दो मुकाबले होंगे. इस तरह हर टीम के 14-14 मैच पूरे हो जायेंगे.

चार साल बाद लौटेगी ओपनिंग सेरेमनी

शुक्रवार को मैच से पहले शाम 6 बजे से ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जायेगा. इसमें एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और सिंगर अरिजीत सिंह सहित कई बॉलीवुड स्टार परफॉर्म करेंगे. 2018 के बाद पहली बार आइपीएल में ओपनिंग सेरेमनी होगी. 2019 में ओपनिंग सेरेमनी रद्द हो गयी थी. 14 फरवरी को पुलवामा में हुए हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को ओपनिंग सेरेमनी में खर्च किये जानेवाले पैसे दे दिये गये थे. अगले तीन साल कोरोना की वजह से टूर्नामेंट में ओपनिंग सेरेमनी नहीं हुई.

Also Read: GT vs CSK Weather Report: क्या बारिश में धुल जाएगा IPL 2023 का पहला मैच, जानिए कैसा है अहमदाबाद का मौसम
नये नियम से बढ़ेगा और रोमांच

1. प्लेइंग इलेवन में बदलाव करेंगी टीमें

इम्पैक्ट प्लेयर नियम के तहत मैच शुरू होने के बाद 14वें ओवर से पहले टीमें प्लेइंग-11 में एक खिलाड़ी बदल सकेंगी.

2. टॉस के बाद प्लेइंग इलेवन का एलान

अभी तक कप्तानों को टॉस से पहले ही प्लेइंग इलेवन बताना होता था, लेकिन इस सीजन में टॉस के बाद घोषणा कर सकेंगे.

3. वाइड और नो-बॉल के लिए डीआरएस

टीमें आइपीएल में अंपायर के वाइड या नो-बॉल के फैसले पर सहमत नहीं है, तो डीआरएस ले सकती है.

4. अनफेयर मूवमेंट पर डेड बॉल

फील्डर गेंद डाले जाने के दौरान अनफेयर मूवमेंट करता है गेंद डेड बॉल होगी. पेनाल्टी के रूप में 5 रन का दिये जायेंगे.

5. स्लोओवर रेट पर मैच में ही सजा

कटऑफ टाइम के बाद जितने भी ओवर डाले जायेंगे, उस दौरान बाउंड्री पर चार ही खिलाड़ी रहेंगे.

भोजपुरी में भी कमेंट्री

पहली बार पंजाबी, उड़िया और भोजपुरी भाषा में भी कमेंट्री होगी. स्टार स्पोर्ट्स पर हिंदी, इंग्लिश तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मराठी, गुजराती, बंगाली, मलयालम में कमेंट्री होगी. जियो सिनेमा पर 12 भाषाओं में मैच का लाइव प्रसारण किया जायेगा.

ओपनिंग मैच चेन्नई और गुजरात के बीच भिड़ंत

ओपनिंग मैच डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और चार बार की आइपीएल विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शुक्रवार को खेला जायेगा. दोनों ही टीमें यह मुकाबला अपने नाम कर टूर्नामेंट का शानदार अंदाज में आगाज करना चाहेंगी. ऐसे में हार्दिक और धोनी की फौज के बीच टक्कर का मुकाबला देखने को मिल सकता है. हालांकि आकड़ों पर नजर डालें, तो पिछले वर्ष आइपीएल में पदार्पण करनेवाली गुजरात टाइटंस टीम का पलड़ा भारी दिख रहा है. 2022 में गुजरात ने चेन्नई के खिलाफ दो मुकाबले खेले थे और दोनों जीते थे. मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें