12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Virat Kohli और Du Plessis ने रचा इतिहास, दिग्गजों को पछाड़ बने IPL के नंबर 1 ओपनिंग जोड़ी

SRH vs RCB: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली और फाफ डूप्लेसी के बीच पहले विकेट के लिए 172 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी हुई, जो आईपीएल 2023 की सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप है.

Virat Kohli-Faf Du Plessis: आईपीएल 2023 के 65वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद को उसी के घर में 8 विकेट से मात दी. इस जीत के साथ ही आरसीबी ने अपने प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा और प्वाइंट्स टेबल के टॉप-4 में पहुंच गई है. वहीं, इस मैच में विराट कोहली ने अपने आईपीएल करियर का छठा शतक जड़ा. इसके साथी ही किंग कोहली और फाफ डू प्लेसी के बीच रिकॉर्ड शानदार शतकीय साझेदरी देखने को मिली. इस मैच में कोहली और डू प्लेसी के बीच पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 172 रनों की साझेदारी हुई.

विराट कोहली और फाफ डू प्लेसी IPL के जोड़ी नंबर-1

187 रनों का पीछा करते हुए विराट कोहली ने 62 गेंदों पर शतक जमाया तो वहीं कप्तान डू प्लेसी ने भी 47 गेंदों पर 2 छक्के और 7 चौकों की मदद से 71 रन की बेहतरीन पारी खेली. कोहली और डू प्लेसी के बीच आईपीएल में चौथी बार 100 प्लस की साझेदारी हुई. दोनों की इस शतकीय साझेदारी के दम पर आरसीबी ने 19.2 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया. दोनों की रिकॉर्ड साझेदारी ने आईपीएल के इतिहास में एक नया रिकॉर्ड बना दिया. कोहली और फाफ ने साथ मिलकर आईपीएल 2023 में 13 मैचों में 70.83 की औसत से 854 रन बनाए. ये अब तक की आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी पार्टनरशिप है. दोनों बल्लेबाजों ने ओपनिंग करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.


कोहली और डिविलियर्स के नाम है सबसे बड़ी IPL पार्टनरशिप

आईपीएल में सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के नाम दर्ज है. इन दोनों बल्लेबाजों ने आरसीबी के लिए खेलते हुए यह कारनामा किया है. साल 2016 का एक मुकाबला आरसीबी और गुजरात लायंस के बीच खेला गया. इस मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए 229 रन की साझेदारी की. इस दौरान विराट ने 55 गेंदों में नाबाद 109 और एबीडी 52 गेंदों में नाबाद 129 रन बनाने में कामयाब रहे. इन बल्लेबाजों के उम्दा बल्लेबाजी के बदौलत आरसीबी ने इस मुकाबले में तीन विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाए थे.

आईपीएल 2023 में जमकर बोल रहा कोहली और डू प्लेसी का बल्ला

विराट कोहली इस सीजन अपने बल्ले से जमकर रन बरसा रह हैं और उन्होंने अपनी टीम के लिए खेले अब तक 13 मैचों में 135.85 की स्ट्राइक रेट और 44.83 की औसत से 534 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और 6 अर्धशतक भी शामिल है. वहीं, फाफ डू प्लेसी इस सीजन अब तक खेले 13 मैचों 153.95 के स्ट्राइक रेट और 58.50 के औसत से 702 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने आठ अर्धशतक भी जड़े हैं.

Also Read: Virat Kohli के धमाकेदार शतक के बाद फैंस को क्यों याद आए गौतम गंभीर? LSG के ट्वीट पर काटा बवाल!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें