IPL 2023: यशस्वी जायसवाल की करिश्माई पारी के फैन हुए विराट कोहली, कई दिग्गजों ने तारीफ में पढ़े कसीदे
Yashasvi Jaiswal: राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ तूफानी पारी खेली. जायसवाल ने ईडन गार्डन्स के मैदान पर मात्र 13 गेंदो पर आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक बना दिया. विराट कोहली भी उनके फैन हो गए.
Yashasvi Jaiswal IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने गुरुवार (11 मई) को ईडन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले (KKR vs RR) में कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए. यशस्वी ने 47 गेंदों पर नाबाद 98 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने 13 चौके और 5 छक्के लगाए. उनकी इस पारी की बदौलत राजस्थान ने केकेआर को उसी के घर में 9 विकेट से हराया. जायसवाल ने आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक भी जड़ा. उन्होंने महज 13 गेंदों पर फिफ्टी ठोक डाली. उनकी इस पारी के विराट कोहली भी फैन हो गए. कोहली से लेकर सुरेश रैना तक कई दिग्गज क्रिकेटर्स ने यशस्वी को लेकर सोशल मीडिया पर रिएक्शन दिया है.
विराट कोहली ने की यशस्वी जायसवाल की तारीफआईपीएल 2023 में धमाल मचा रहे 21 वर्षीय यशस्वी जायसवाल ने केकेआर के खिलाफ ऐतिहासिक इडेन गार्डन्स में आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक जड़कर रिकॉर्ड बुक्स में अपना नाम दर्ज कराया. इसके बाद उनकी तारीफ में सोशल मीडिया पर बाढ़ आ गई. यशस्वी के अर्धशतक पूरा करते ही टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली खुद को उनकी तारीफ करने से नहीं रोक पाए. विराट ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर यशस्वी की तारीफ करते हुए कहा, ‘वाह, हाल के दिनों में ये मेरी देखी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी में से ये एक है. क्या टैलेंट है..’
𝐀 𝐤𝐧𝐨𝐜𝐤 𝐟𝐨𝐫 𝐭𝐡𝐞 𝐚𝐠𝐞𝐬!
— IndianPremierLeague (@IPL) May 11, 2023
Records tumbled in Kolkata & the Twitter world was full of praise after witnessing the Yashasvi Jaiswal Masterclass 👏🏻#TATAIPL | #KKRvRR | @ybj_19 | @rajasthanroyals pic.twitter.com/n2o9foBipg
बता दें कि यशस्वी जायसवाल से पहले आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक केएल राहुल और पैट कमिंस के नाम था. दोनों ने 14 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था. राहुल ने भी अपने रिकॉर्ड के टूटने पर रिएक्शन दी. उन्होंने ट्विटर पर यशस्वी को टैग करते हुए एक मीम साझा किया जिसमें व्यक्ति कैप उतरकर सजदा करता नजर आ रहा है.’ वहीं, सुरेश रैना ने ट्विटर पर लिखा, ‘आईपीएल का सबसे तेज अर्धशतक. आपकी कड़ी मेहनत रंग लाई और आपके असाधारण कौशल आपको बहुत आगे ले जाएंगे. इसे जारी रखो!’.
.@ybj_19 pic.twitter.com/DUEHrIUfxo
— K L Rahul (@klrahul) May 11, 2023
Congratulations @ybj_19 on the fastest IPL fifty. Your hard work paid off, and your exceptional skills will take you far. Keep it up! #IPL2023 #KKRvRR
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) May 11, 2023
Special knock. Special player.
— Surya Kumar Yadav (@surya_14kumar) May 11, 2023
Take a bow @ybj_19 🔥
This kid is special. Thoroughly enjoyed his clean striking. #YashasviJaiswal pic.twitter.com/x5H67eLSHe
— Virender Sehwag (@virendersehwag) May 11, 2023
It’s worth pointing out one more time that Yashasvi Jaiswal’s numbers in the other two formats is also outstanding. A good cross format player.
— Ian Raphael Bishop (@irbishi) May 11, 2023
Wow @ybj_19 ! @IPL
— @BrettLee_58 (@BrettLee_58) May 11, 2023
Get him in the the 🇮🇳 team now @BCCI ! Yashasvi Jaiswal @JioCinema
गौरतलब है कि आईपीएल 2023 में यशस्वी जायसवाल का बल्ला खूब बोल रहा है. यशस्वी इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. उन्होंने 12 मैचों में 167.15 के स्ट्राइट रेट से बल्लेबाजी करते हुए 575 रन बनाए हैं. जायसवाल ने इस दौरान एक शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 124 रन रहा है. उन्होंने 74 चौके और 26 छक्के लगाए हैं.
Also Read: Watch: यशस्वी जायसवाल ने 13 गेंद पर बनाये 50 रन, वीडियो में देखें हर एक गेंद की कहानी