26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2023: विराट कोहली ने सौरव गांगुली से नहीं मिलाया हाथ! क्या अब भी है कप्तानी जाने की खुन्नस? देखें VIDEO

Virat Kohli: आईपीएल 2023 में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच जीतने के बाद आरसीबी की टीम दिल्ली के खिलाड़ियों और स्पोर्टिंग स्टाफ से हाथ मिला रही थी. तभी कोहली और गांगुली सामने आए और फिर जो हुआ उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Virat Kohli Sourav Ganguly: आईपीएल 2023 में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को 23 रन से हराकर सीजन में दूसरी जीत हासिल की. आरसीबी के लिए दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने 50 रनों की शानदार पारी खेली. यह कोहली का इस सीजन तीसरा अर्धशतक था. वहीं, इस मैच के दौरान आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली और दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट सौरव गांगुली के बीच खट्टास साफ नजर आई. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कोहली ने सौरव गांगुली से हाथ नहीं मिलाया.

विराट-गांगुली ने नहीं मिलाया हाथ

दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स बनाम आरसीबी मैच के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि विराट कोहली और सौरव गांगुली ने हाथ नहीं मिलाया. कोहली मैच के बाद दिल्ली के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ से हाथ मिलाते आगे बढ़ रहे थे. जब सौरव गांगुली आए तो विराट दूसरी तरफ देखने लगे. इस बीच रिंकी पोंटिग उनके बात करने लगे और गांगुली को बिना हाथ मिलाए आगे जानना पड़ा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. कुछ फैंस को कोहली का रवैया बिलकुल पसंद नहीं आया वहीं कुछ का कहना था कि दोनों को खेल भावना दिखानी चाहिए थी.

https://twitter.com/Sense_detected_/status/1647242820800090115

वहीं, इससे पहले मैच के दौरान विराट कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के डगआउट के पास एक कैच लपका था. तब गांगुली टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ वहां बैठे हुए थे. कोहली कैच लेने के बाद फील्डिंग करने लौटे तो वो गांगुली को गुस्से में घूरते हुए नजर आए. वहीं गांगुली न तो कोहली की ओर देखा और न ही कोई जवाब दिया.


कोहली की कप्तानी जाने के बाद हुआ था विवाद

विराट कोहली और सौरव गांगुली के बीच अनबन साल 2021 में शुरू हुई थी. उस समय विराट कोहली टीम के कप्तान और सौरव गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष थे. तब कोहली ने घोषणा की थी कि वह टी20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट में कप्तान नहीं रहेंगे. टी20 की कप्तानी छोड़ने के बाद उन्हें वनडे की कप्तानी से भी हटा दिया गया. बोर्ड की तरफ से कहा गया कि वनडे और टी20 में एक ही कप्तान रहेगा. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने उस समय दावा किया था कि उन्होंने विराट को खुद टी20 की कप्तानी छोड़ने से मना किया था. लेकिन विराट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनसे किसी ने कप्तानी छोड़ने से मना नहीं किया. वनडे की कप्तानी जाने के एक महीने के बाद ही विराट ने टेस्ट की कप्तानी छोड़ने की भी घोषणा कर दी थी. तभी से दोनों के बीच विवाद बताया जाता है.

Also Read: ‘मुंह फोड़बा का..’ IPL 2023 की भोजपुरी कमेंट्री सुनकर लोट पोट हुए विराट कोहली, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें