19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2023: MI के खिलाफ मैच में Virat Kohli ने दर्ज किए कई बड़े रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने

Virat Kohli: आईपीएल 2023 के रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से हराया. इस मैच में विराट कोहली ने आईपीएल का 45वां अर्धशतक जड़ते हुए नाबाद 82 रनों की शानदार पारी खेली.

IPL 2023, Virat Kohli records: रॉयल चलैंजर्स बैंगलोर के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की है. रविवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मैच में कोहली ने 49 गेंदों पर 82 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. कोहली का यह आईपीएल में 45वां अर्धशतक रहा और उन्होंने 50वीं बार 50 से ज्यादा का स्कोर किया. इसी के साथ कोहली ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए. साथ ही कोहली ने मुंबई के खिलाफ मैच में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है.

कोहली ने आईपीएल में बतौर ओपनर पूरे किए 3000 रन

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली ने कप्तान फाफ डुप्लेसी के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 148 रन की साझेदारी की, जो कि आईपीएल 2023 की पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है. मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 171 रन बनाए थे. जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 22 गेंद शेष रहते ये मैच अपने नाम किया. आरसीबी के लिए कप्तान डु प्लेसी ने 43 गेंद में 73 रन बनाए. तो कोहली ने 49 गेंदों में छह चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 82 रन की पारी खेली. इसी के साथ कोहली ने बतौर ओपनर आईपीएल में 3000 रन पूरे कर लिए हैं. उनके नाम 6000 से ज्यादा आईपीएल रन है.


कोहली आईपीएल में 50 प्लस स्कोर करने वाले दूसरे बल्लेबाज

विराट कोहली ने मुंबई के खिलाफ मैच में 50 से ज्यादा का स्कोर किया. इसके साथ ही उनके नाम आईपीएल में 5 शतक और 45 अर्धशतक दर्ज हो गए हैं. वहीं, आईपीएल में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने के मामले में विराट कोहली दूसरे नंबर पहुंच गए हैं. इस लिस्ट में डेविड वॉर्नर पहले नंबर पर हैं. उन्होंने आईपीएल में 50 प्लस स्कोर 60 बार बनाया है. हालांकि, कोहली ये कारनामा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं. उनके बाद तीसरे नंबर पर शिखर धवन हैं, जिन्होंने 49 बार 50 प्लस स्कोर किया है.

Also Read: IPL Points Table 2023: RCB और RR की धमाकेदार जीत के बाद जानें क्या है प्वाइंट्स टेबल का ताजा हाल
आईपीएल में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर करने वाले बल्लेबाज

  1. डेविड वार्नर- 60

  2. विराट कोहली- 50

  3. शिखर धवन- 49

  4. एबी डिविलियर्स- 43

  5. रोहित शर्मा- 41

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें