IPL 2023: विराट कोहली ने शेयर की एमएस धोनी संग खास तस्वीर, कैप्शन में दिया दिल छू लेने वाला मैसेज
Virat Kohli MS Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच हारने के बाद आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें वह सीएसके कप्तान एमएस धोनी के साथ नजर आ रहे हैं. कोहली ने इस फोटो के कैप्शन में खास मैसेज भी दिया है.
MS Dhoni Virat Kohli, IPL 2023: आईपीएल 2023 में सोमवार को खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अपने घर में ही चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों 8 रन से हार का सामना करना पड़ा. वहीं, इस मैच में बाद सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की मुलाकात हुई. लंबे समय बाद मिले दोनों खिलाड़ियों के बीच काफी देर तक बातचीत हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं अब विराट कोहली ने भी धोनी के साथ की एक तस्वीर शेयर की है.
विराट ने शेयर की धोनी के साथ की फोटो
विराट कोहली ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर धोनी से हुई अपनी मुलाकात की एक खास तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में दोनों खिलाड़ी गले मिलते दिखाई दे रहे हैं. कोहली ने इस तस्वीर के कैप्शन में लाल और पीले रंग के दो हार्ट लगाए हैं. एक लाल जो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए है, जबकि एक पीला हार्ट जो चेन्नई के लिए है. कोहली ने दोनों हार्ट को जोड़कर भारत का फ्लैग लगाए हैं. वहीं, अब यह फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस इस पर लगातार अपना रिएक्शन दे रहे हैं.
❤️+💛= 🇮🇳 @msdhoni pic.twitter.com/CU0ktK3cG7
— Virat Kohli (@imVkohli) April 18, 2023
A legendary duo 🙌@imVkohli 🤝 @msdhoni
❤️ 💛#TATAIPL | #RCBvCSK pic.twitter.com/5sOQDkdBLb
— IndianPremierLeague (@IPL) April 17, 2023
विराट और धोनी की खास बॉन्डिंग
बता दें कि विराट कोहली और एमएस धोनी के बीच हमेशा से खास बॉन्डिंग रही है. कोहली ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वो खराब फॉर्म से गुजर रहे थे और उन्होंने टेस्ट कप्तानी छोड़ी थी तब केवल धोनी ने ही कॉल करके उनसे बात की थी. इसलिए वह धोनी की बहुत इज्जत करते हैं. कोहली ने कई बार कहा है कि धोनी हमेशा उनके कप्तान रहेंगे चाहे वह खेल रहे हों या नहीं.
Also Read: RCB vs CSK: एक दिन में Virat Kohli को लगे दो बड़े झटके, पहले आरसीबी को मिली हार, फिर लगा बड़ा जुर्माना
चेन्नई ने बैंगलोर को 8 रन से हराया
वहीं, मैच की बात करें तो चेन्नई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डेवन कॉनवे (83) और शिवम दुबे (52) की धमाकेदार पारी के दम पर 226 रन बनाए थे. जवाब में आरसीबी 8 विकेट खोकर 218 रन ही बना सकी और 8 रन से मैच हार गई. आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने 62 और ग्लेन मैक्सवेल ने 76 रनों की पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. वहीं, इस मैच विराट कोहली का बल्ला नहीं चला और सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हुए.