IPL 2023: Shubman Gill की बल्लेबाजी से खुश नहीं हैं वीरेंद्र सहवाग! जानिए क्या है वजह
Shubman Gill: आईपीएल 2023 में रविवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस के ओपनर शुभमन गिल ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. उन्होंने 51 गेंद पर सात छक्के और 2 चौके की मदद से नाबाद 94 रनों की धमाकेदार पारी खेली.
Virendra Sehwag on Shubman Gill Form: आईपीएल 2023 के 51वें मुकाबले में रविवार को डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 56 रनों से हरा दिया. गुजरात के लिए स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल के नाबाद 94 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. गिल ने लखनऊ के खिलाफ 184 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 51 गेंदों सामना करते हुए 7 जबरदस्त छक्के और 2 चौके जड़े. हालांकि, वह शतक से चूक गए. वहीं, भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ओपनर वीरेंद्र सहवाग उनकी मौजूदा फॉर्म से खुश नहीं है. उन्होंने कहा कि गिल को और बेहतर बल्लेबाजी करनी चाहिए.
शुभमन गिल की फॉर्म से खुश नहीं सहवाग
गौरतलब है कि गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मैच से पहले वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज पर शुभमन गिल की फॉर्म को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि, ‘शुभमन गिल के 10 मैचों में 375 रन नहीं 550 करीब रन होने चाहिए थे. उन्होंने टीम इंडिया के लिए सब फॉर्मेट खेले हैं और कई बड़े स्कोर भी बनाए हैं. गिल को अपनी फॉर्म का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करना चाहिए. आईपीएल का यह सीजन खत्म होने तक गिल के 600-700 रन होने चाहिए. वह लीग मुकाबलों के आखिरी चार मैचों में एक शतक चाहते हैं.’ हालांकि सहवाग का यह बयान मैच से पहले का था. गिल की 94 रन की धमाकेदार पारी देखकर शायद उन्हें थोड़ी तसल्ली तो मिली होगी.
Up, Up and Away!
Watch the two cracking sixes by @ShubmanGill 👇👇#TATAIPL #GTvLSG pic.twitter.com/XUI27sY9X5
— IndianPremierLeague (@IPL) May 7, 2023
बता दें कि शुभमन गिल ने आईपीएल 2023 में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने इस सीजन खेले गए 11 मुकाबलों में 143 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 469 रन बनाए हैं. गिल के नाम आईपीएल 2023 में 4 अर्धशतक भी हैं.
गुजरात ने लखनऊ को दी मात
वहीं, इस मैच की बात करें तो, ‘द ब्रदर्स’ (हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या) राइवरली में एक हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिला. जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने लखनऊ को 227 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था. जवाब में लखनऊ की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 171 रन ही बना सकी. गुजरात की ओर से ऋद्धिमान साहा के 81 और शुभमन गिल के नाबाद 94 रनों की पारी खेली. वहीं, गेंदबाजों में मोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए. जबकि राशिद खान, मोहम्मद शमी और नूर अहमद 1-1 विकेट लेने में सफल रहे.