14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL में नहीं बिकना चाहता था RCB का यह स्टार खिलाड़ी, बताई अपने ऑक्शन की दिलचस्प कहानी

Shahbaz Ahmed IPL Auction Story: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के स्टार खिलाड़ी शाहबाज अहमद ने अपने ऑक्शन की दिलचस्प कहानी सुनाई है. उन्होंने कहा कि मैं आईपीएल में बिकना नहीं चाहता था.

Shahbaz Ahmed Auction Story: इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत होने में अभी कुछ दिन बाकि है. हालांकि लोगों पर अभी से इसका रोमांच सिर चढ़कर बोल रहा है. वहीं आईपीएल की सभी टीमें भी आगामी सीजन को अपने नाम करने के लिए जमकर तैयारियां कर रही है. वहीं इनसब के बीच फैंस की चहेती टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के स्टार खिलाड़ी शाहबाज अहमद ने अपने ऑक्शन की दिलचस्प कहानी सुनाई है. उन्होंने कहा कि मैं आईपीएल में बिकना नहीं चाहता था. शुरू में मैं अनसोल्ड भी रहा पर बाद में मुझे आरसीबी ने अपने टीम में शामिल कर लिया.

शाहबाज ने सुनाई 2020 ऑक्शन की कहानी

आरसीबी पॉडकास्ट में बातचीत करते हुए शाहबाज अहमद ने बताया कि ‘उन्हें उम्मीद नहीं थी कि आईपीएल 2020 के ऑक्शन में उनके ऊपर बोली लगाई जाएगी. वहीं इस ऑक्शन के पहले दौर में मैं अनसोल्ड भी रहा था. मैंने इसके बाद अपना टीवी बंद कर दिया. मैंने कभी नहीं सोचा था कि आरसीबी में मेरा चयन होगा. यह मेरे लिए आश्चर्य की बात थी.

कोविड बना गेम चेंजर

अहमद ने आगे कहा कि ‘ईमानदारी से बताउं तो उस समय मेरे कंधे में चोट थी. मेरा घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन रहा था. एसोसिएशन के लोगों को उम्मीद भी थी कि मैं ऑक्शन में बिक जाउंगा. पर मैंने कभी नहीं सोचा था कि आरसीबी मुझ खरीदेगी. मैं उस वक्त सोच रहा था कि मैं अनसोल्ड रह जाऊं क्योंकि मैं नहीं चाहता था कि आईपीएल में मुझ कोई समस्या आए. ऐसे भी अगर फिट नहीं रहता तो आईपीएल का सीजन बर्बाद चला जाता. मुझे फील्डिंग को लेकर डर था उस वक्त विराट भाई टीम के कप्तान थे. मुझे चोट के कारण फील्डिंग में परेशानी हो रही थी. पर तभी कोविड आया वह मेरे लिए गेम चेंजर रहा. मैनें लॉकडाउन में कंधे की सर्जरी करवाई और जब मैं पहले ट्रेनिंग कैंप में आरसीबी से जुड़ा थो तो मैं फिट था’.

Also Read: IPL 2023: MS Dhoni का साथ देने CSK कैंप से जुड़े Ben Stokes, गेंदबाजों की अब खैर नहीं, वीडियो वायरल

आपको बता दें शाहबाज अहमद आरसीबी के स्टार खिलाड़ी हैं. उन्होंने आईपीएल के पिछले सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया था. शाहबाद ने आईपीएल 2022 के दौरान 4 विकेट झटके थे. वहीं उनके बल्ले से टीम के लिए महत्वपूर्ण 219 रन निकले थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें