Wasim Akram on CSK next Captain: चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के लिए आईपीएल 2023 आखिरी सीजन हो सकता है. हालांकि, इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. लेकिन ऐसे में बड़ा सवाल खड़ा होता है कि धोनी संन्यास के बाद सीएसके का अगला कप्तान कौन होगा? इसे लेकर पाकिस्तान टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने अपनी राय दी है. उन्होंने अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को सीएसके का अगला कप्तान बताया है.
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम का मानना है कि अजिंक्य रहाणे चेन्नई सुपर किंग्स के अगले कप्तान और एमएस धोनी के उत्तराधिकारी हो सकते हैं. स्पोर्ट्सकीड़ा से खास बातचीत में वसीम अकरम ने कहा कि ‘सीएसके ने आईपीएल 2022 में रवींद्र जडेजा को कप्तान के तौर पर ट्राई किया था और इससे उनके प्रदर्शन पर असर पड़ा था. मुझे नहीं लगता है कि कप्तानी के लिए रहाणे से बेहतर प्लेयर सीएसके को कोई मिलेगा. एक तो वो लोकल प्लेयर हैं और वो निरंतरता के साथ परफॉर्म करते हैं. हमने देखा है कि फ्रेंचाइजी क्रिकेट में लोकल कप्तान ज्यादा कामयाब होते हैं.’
वसीम अकरम ने आगे कहा, ‘विदेशी खिलाड़ियों के साथ परेशानी यह है कि उन्हें तो खिलाड़ियों के नाम भी याद नहीं होते तो वे कैसे कप्तानी करेंगे. इसलिए मुझे लगता है कि अगर धोनी संन्यास लेते हैं तो फिर मेरी राय में रहाणे को सीएसके का अगला कप्तान होना चाहिए. बाकी टीम की अपनी भी सोच होगी कि वो क्या चाहते हैं.’ बता दें कि रहाणे ने कुछ मौकों पर भारतीय टीम की कप्तानी भी की है. साथ ही उन्होंने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की है.
Also Read: CSK vs PBKS: पंजाब के खिलाफ आखिरी गेंद पर मिली हार के बाद गेंदबाजों पर भड़के एमएस धोनी, बताया कहां हुई चूक
गौरतलब है कि अजिंक्य रहाणे ने आईपीएल 2023 में अभी तक काफी शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने अभी तक 7 मैचों में 44.80 के औसत से 224 रन बनाए हैं. इस सीजन रहाणे का स्ट्राइक रेट काफी चौंकाने वाला रहा है. उन्होंने 199.04 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. बता दें कि रहाणे को सीएसके ने IPL 2023 की नीलामी में उनके बेस प्राइस 50 लाख रुपये में खरीदा था. रहाणे अब तक आईपीएल में 165 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 123.03 की स्ट्राइक रेट से 4298 बनाए हैं. उनके नाम आईपीएल में 30 अर्धशतक और 2 शतक भी हैं.