IPL: रिंकू सिंह से 5 छक्के खाने के बाद यश दयाल की हालत खराब! 7-8 KG वजन भी घटा, कप्तान हार्दिक ने किया खुलासा
IPL 2023: केकेआर के बल्लेबाज रिंकू सिंह से 5 छक्के खाने के बाद यश दयाल की तबियत खराब चल रही है और साथ ही उनका करीब 7-8 किलो वजन भी घट गया है. गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने खुद इसका खुलासा किया है.
IPL 2023: आईपीएल 2023 में यूं तो हर दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. लेकिन इस सीजन का अब तक का सबसे रोमांचक मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच 9 अप्रैल को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में केकेआर के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) की तूफानी पारी को शायद ही कोई भुला पाएगा. रिंकू ने इस मुकाबले में गुजरात के गेंदबाज यश दयाल (Yash Dayal) के ओवर में लगातार पांच छक्के लगाकर केकेआर को अविश्वसनीय जीत दिलाई थी.
यश की पिछले 10 दिन से तबियत खराब है: पांड्या
वहीं, रिंकू सिंह से 5 छक्के खाने के बाद यश दयाल की तबियत खराब चल रही है और साथ ही उनका करीब 7-8 किलो वजन भी घट गया है. गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने खुद इसका खुलासा किया है. दरअसल, उस मैच के बाद यश को अब तक गुजरात की प्लेइंग 11 में नहीं मिला है. इस बारे में पूछे जाने पर हार्दिक ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ‘उनकी पिछले 10 दिन से तबियत खराब है. उनका वजन भी 7 से 8 किलो तक घट गया है. फिलहाल उनकी स्थिति मैदान में उतरने लायक नहीं है. लेकिन वह मेहनत कर रहे हैं और जल्द नजर आएंगे.’
बता दें कि दयाल ने पिछले साल गुजरात के लिए 9 मैचों में 11 विकेट लिए थे. हालांकि, इस सीजन दयाल कुछ खास नहीं कर पाए हैं. उन्होंने अब तक खेले तीन मैचों में एक भी विकेट लेने में असफल रहे हैं और उसने 15.83 की इकॉनमी रेट से रन दिए हैं.
रिंकू ने आखिरी ओवर में जड़े थे 5 छक्के
बता दें कि आईपीएल 2023 के 13वें मैच में गुजरात ने 4 विकेट पर 204 रन का विशाल स्कोर बनाया था. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता को अंतिम ओवर में जीत के लिए 29 रनों की दरकार थी. ऐसे में उमेश यादव ने पहली गेंद पर एक रन के साथ स्ट्राइक रिंकू सिंह को दी. रिंकू ने फिर यश दयाल के इस ओवर में आखिरी पांच गेंदों पर लगातार पांच छक्के लगाकर टीम को हारी हुई बाजी जिता दी थी.
Also Read: Rinku Singh: आईपीएल में बल्ले से धमाल, फिर भी रिंकू सिंह को क्यों नहीं मिला भारत ए में मौका!