15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IPL 2024: ’47 करोड़ ऑन बेंच’, सीएसके के पूर्व स्टार ने की आरसीबी की आलोचना

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकबाले में अपने कुछ स्टार खिलाड़ियों को बेंच पर बैठा दिया. इस मैच में सीएसके को हार का सामना करना पड़ा. अब इसे आलोचनाएं झेलनी पड़ रही हैं.

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम एक बार फिर चोकर्स साबित हो रही है. टीम ने अब तक खेले गए 7 मुकाबलों में केवल एक में जीत दर्ज की है और अंक तालिका में सबसे नीचे दसवें नंबर पर है. जबकि टीम में कई धाकड़ खिलाड़ी हैं. लेकिन ये खिलाड़ी अपने फॉर्म का खुलकर प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. सोमवार को आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के आरसीबी के खिलाफ आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर पोस्ट किया. ट्रैविस हेड ने शतक जड़ अपनी टीम को 287/3 के आंकड़े तक पहुंचाया. जवाब में आरसीबी 262/7 रन ही बना सकी और 25 रन से मैच हार गई.

IPL 2024: बेंच गर्म करते दिखे आरसीबी के बड़े सितारे

इस मुकाबले में आरसीबी के सबसे महंगे खिलाड़ियों में से दो ग्लेन मैक्सवेल और कैमरून ग्रीन की ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी को बेंच पर रखा गया था. मैक्सवेल और ग्रीन के अलावा अल्जारी जोसेफ और मोहम्मद सिराज जैसे अन्य महंगे सितारों को भी बेंच गर्म करते ही देखा गया. इन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन से बाहर देखकर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व बल्लेबाज अभिनव मुकुंद ने आरसीबी का का मजाक उड़ाने का मौका नहीं गंवाया. मुकुंद ने ग्रीन, जोसेफ, मैक्सवेल और सिराज का जिक्र करते हुए एक्स पर लिखा, ‘आरसीबी के लिए 17.5+11.5+11+7 करोड़ बेंच पर’.

IPL 2024, Points Table: राजस्थान का दबदबा बरकरार, आरसीबी के लिए मुश्किल हुई राहें

IPL की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टॉप 5 टीमें

IPL 2024: मैक्सवेल ने थकान का हवाला देकर लिया ब्रेक

टीम प्रबंधन ने जानकारी दी थी कि ग्लेन मैक्सवेल ने मानसिक और शारीरिक थकान का हवाला देते हुए खुद को आराम दिया था. मैक्सवेल खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह बहुत आसान निर्णय था. मैं मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के बाद कप्तान फाफ और कोचों के पास गया और कहा कि शायद अब समय आ गया है कि हम किसी और को उनके स्थान पर आजमाया जाए. वास्तव में यह खुद को थोड़ा सा आराम देने के बारे में था. मैं मानसिक और शारीरिक ब्रेक के बाद अपने शरीर को फिट देखना चाहता हूं.

IPL 2024: विराट कोहली टॉप स्कोरर

मैक्सवेल ने आगे कहा कि अगर मुझे टूर्नामेंट के दौरान अंदर जाने की जरूरत पड़ी, तो उम्मीद है कि मैं एक ठोस मानसिक और शारीरिक स्थिति में वापस आ सकता हूं. ऐसे में मैं प्रभाव डाल सकता हूं. बता दें कि मैक्सवेल इस सीजन में अब तक खेले गए छह मैचों में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. उन्होंने 5.33 की औसत और 94 की स्ट्राइक रेट से केवल 32 रन बनाए हैं. मैक्सवेल ने अपने बनाए 32 रनों में से 28 रन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में बनाए. वहीं विराट कोहली अब भी टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर बने हुए हैं, लेकिन उनको बाकी खिलाड़ियों को भरपूर साथ नहीं मिल रहा है. उन्होंने 7 मैच में एक शतक के साथ अब तक 361 रन बनाए हैं.

IPL 2024 Points Table

Team
P
W
L
NR
Point
NRR

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें