Loading election data...

IPL 2024: राजस्थान से हार के बाद मुंबई इंडियंस ने अपने स्टार खिलाड़ियों को दी अनोखी सजा, देखें वीडियो

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में लगाता तीसरी हार झेलने वाली मुंबई इंडियंस के लिए अब वापसी काफी कठिन लग रहा है. हार्दिक पांड्या कप्तान के रूप में फेल हो रहे हैं. उनकी कप्तानी की काफी आलोचना भी हो रही है. फ्रेंचाइजी ने अपने स्टार खिलाड़ियों को सजा दी है.

By AmleshNandan Sinha | April 3, 2024 2:02 PM
an image

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग में पांच बार चैंपियन मुंबई इंडियंस को इस सीजन में अब तक अपनी पहली जीत का इंतजार है. नयं कप्तान हार्दिक पांड्या की अगुवाई में टीम लगातार तीन मुकाबले गंवा चुकी है. पिछले मुकाबले में मुंबई को राजस्थान रॉयल्स ने हराया. इस हार के बाद मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज ईशान किशन और स्पिनर कुमार कार्तिकेय सहित चार खिलाड़ियों को सजा दी गई. सजा के तौर पर उन्हें अजीब जंपसूट पहनने को दिया गया. चारों मुंबई से रवाना होते समय एयरपोर्ट पर और फ्लाइट में उसी सूट में नजर आए. बता दें कि एमआई टीम मीटिंग में देर से पहुंचने वाले अपने खिलाड़ियों को इसी तरह मजाकिया अंदाज में सजा देती है. एमआई ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी अपलोड किया जिसमें चारों खिलाड़ियों को अजीब जंपसूट पहने देखा जा सकता है.

IPL 2024: रोहित शर्मा हुए शून्य पर आउट

ईशान किशन ने मैच में 16 रनों की पारी खेली, जबकि रोहित शर्मा शून्य पर आउट हुए. मुंबई इंडियंस ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो का कैप्शन दिया, ‘पनिशमेंट जंपसूट वापस आ गए हैं.’ मैच की बात करें तो तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने 22 रन देकर 3 विकेट लिए और सोमवार को आईपीएल मैच में राजस्थान रॉयल्स को मुंबई इंडियंस के खिलाफ छह विकेट से शानदार जीत दिलाई. बोल्ट की बाए हाथ की तेज गेंदबाजी के आगे मेजबान मुंबई 20 ओवर में 125-9 का स्कोर ही खड़ा कर पाई. राजस्थान ने 27 गेंद शेष रहते ही यह मुकाबला जीत लिया. राजस्थान की यह तीन मैचों में लगातार तीसरी जीत है.

IPL 2024: हार्दिक पांड्या को ट्रोल कर रहे हैं फैंस

मुंबई इंडियंस ने एक बड़ा धमाका करते हुए आईपीएल का सीजन शुरू होने से पहले अपने अनुभवी रोहित शर्मा के स्थान पर हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया. रोहित शर्मा के फैस अब भी फ्रेंचाइजी के इस फैसले से खासा नाराज हैं और हर मुकाबले में स्टेडियम में लगातार पंड्या को ट्रोल कर रहे हैं. वानखेड़े स्टेडियम में प्रस्तुतकर्ता संजय मांजरेकर को फैंस को संबोधित करते हुए माइक पर कहते हुए सुना गया कि अब ऐसा व्यवहार मत करो. उन्होंने टॉस के दौरान फैंस के व्यवहार की निंदा की.

IPL 2024: हार्दिक ने हार के बाद कही यह बात

राजस्थान से हार के हार्दिक पंड्या ने कहा कि हम वैसी शुरुआत नहीं कर पाए, जैसी हम चाहते थे. मैच में पंड्या ने मुंबई के लिए सर्वाधिक 34 रन बनाए. इसके बावजूद उन्होंने स्वीकार किया कि उनको और अधिक रन बनाने चाहिए थे. और उनका विकेट गिरने से टीम पर प्रभाव पड़ा. उन्होंने कहा कि मैं मुकाबला करना चाहता था. हम 150-160 के आसपास पहुंचने के लिए अच्छी स्थिति में थे. लेकिन मेरे विकेट ने उन्हें खेल में और अधिक वापसी करने में मदद की. मुझे और भी बहुत कुछ करने की जरूरत थी.

Exit mobile version